दरअसल, घटना 31 दिसंबर की रात रायपुर के सेजबहार थाना क्षेत्र की है, जहां पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री लता उसेंडी के बनियान हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, मुजगहन स्थित मकान में चोरों ने रात को धावा बोल दिया। पुलिस ने बताया कि पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री लता उसेंडी 31 दिसंबर को गृह जिला कोंडागांव गई हुई थीं। घर में उनका भांजा अंकुश उसेंडी और सुरक्षा कर्मी थे।
31 दिसंबर की रात जब अंकुश अपने दोस्तों के साथ न्यू ईयर पार्टी मनाने गया हुआ था। उस वक्त बंगले के बाहर पीएसओ राजेश कर्ष ड्यूटी पर था, जो मकान के सामने बैरक में सो गया। चोरों ने मौके का फायदा उठाकर पूर्व मंत्री के घर को निशाना बनाया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। रात करीब 2.30 बजे जब अंकुश वापस घर लौटा तब देखा कि चोर घटना को अंजाम देकर भाग रहा था।
बंगले से चोर को भागता देख अंकुश ने अपने दोस्तों के साथ चोरों का कुछ दूर तक पीछा भी किया लेकिन चोर उनके हाथ नहीं लगा और भाग खड़ा हुआ। इसके बाद अंकुश ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस थाने में दर्ज शिकायत के मुताबिक चोर ने 10 हजार नगद और सोने का झुमका चुरा लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।