scriptनए साल के पहले दिन पूर्व मंत्री को लगा झटका, चोरों ने लता उसेंडी के घर को बनाया निशाना | Robbery in former minister Lata Usendi house on New Year's Eve | Patrika News
रायपुर

नए साल के पहले दिन पूर्व मंत्री को लगा झटका, चोरों ने लता उसेंडी के घर को बनाया निशाना

रायपुर में एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां चोरों ने भाजपा महिला नेता और पूर्व मंत्री लता उसेंडी के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।

रायपुरJan 02, 2020 / 01:11 pm

Ashish Gupta

lata_usendi.jpg
रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां चोरों ने भाजपा महिला नेता और पूर्व मंत्री लता उसेंडी के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं, इस घटना से पुलिस-प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए हैं। पूर्व मंत्री के भांजे की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, घटना 31 दिसंबर की रात रायपुर के सेजबहार थाना क्षेत्र की है, जहां पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री लता उसेंडी के बनियान हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, मुजगहन स्थित मकान में चोरों ने रात को धावा बोल दिया। पुलिस ने बताया कि पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री लता उसेंडी 31 दिसंबर को गृह जिला कोंडागांव गई हुई थीं। घर में उनका भांजा अंकुश उसेंडी और सुरक्षा कर्मी थे।
raipur_chori.jpg
31 दिसंबर की रात जब अंकुश अपने दोस्तों के साथ न्यू ईयर पार्टी मनाने गया हुआ था। उस वक्त बंगले के बाहर पीएसओ राजेश कर्ष ड्यूटी पर था, जो मकान के सामने बैरक में सो गया। चोरों ने मौके का फायदा उठाकर पूर्व मंत्री के घर को निशाना बनाया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। रात करीब 2.30 बजे जब अंकुश वापस घर लौटा तब देखा कि चोर घटना को अंजाम देकर भाग रहा था।
बंगले से चोर को भागता देख अंकुश ने अपने दोस्तों के साथ चोरों का कुछ दूर तक पीछा भी किया लेकिन चोर उनके हाथ नहीं लगा और भाग खड़ा हुआ। इसके बाद अंकुश ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस थाने में दर्ज शिकायत के मुताबिक चोर ने 10 हजार नगद और सोने का झुमका चुरा लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Hindi News / Raipur / नए साल के पहले दिन पूर्व मंत्री को लगा झटका, चोरों ने लता उसेंडी के घर को बनाया निशाना

ट्रेंडिंग वीडियो