रायपुर

छत्तीसगढ़ में बढ़ी दुर्घटनाएं: 9 दिन में 158 वाहन चालकों ने सड़क हादसे में गंवाई जान, 246 घायल

– सबसे ज्यादा बिलासपुर, रायपुर और कोरबा में हुए हादसे- लगातार सड़क हादसों से भयावह होती जा रही है स्थिति

रायपुरMar 14, 2021 / 05:16 pm

Ashish Gupta

रोड एक्सिडेंट

रायपुर. राज्य में लगातार सड़क हादसों (Road accidents increase in Chhattisgarh) से स्थिति लगातार भयावह होती जा रही है। मार्च में शुरुआती 9 दिनों में 300 सड़क हादसे में 158 वाहन चालकों ने जान गंवाई, वहीं 246 लोग घायल हो गए। राज्य पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान औसतन 17 से 18 लोगों की जानें गई है। जबकि जनवरी में 1453 हादसे में 1467 लोग घायल और 636 की मौत हुई है।
इसी तरह फरवरी में 1040 हादसों में 472 की मौत और 922 लोग घायल हो गए। एआईजी ट्रैफिक ने बताया कि जनवरी की तुलना में फरवरी में सड़क दुर्घटना में मौत के आंकड़ों में 26 फीसदी और दुर्घटना में 28 फीसदी की कमी आई है। लेकिन, मार्च के शुरूआती दिनों के आकड़े बहुत ही गंभीर संकेत की ओर इशारा कर रहे है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ सरकार ने दी COVAXIN को हरी झंडी, रायपुर में इस तारीख से शुरू होगा वैक्सीनेशन

दोपहिया चालक सर्वाधिक शिकार
राज्य में पिछले 68 दिनों में 2793 सड़क दुर्घटनाएं हुई है। इसमें 2635 वाहन चालक घायल और 1266 लोगों की मौत हुई है। इसमें सबसे 70 फीसदी दोपहिया वाहन चालकों और सवार लोगों की मौत हुई है।

वहीं 13.5 फीसदी पैदल चलने वाले और करीब 16 फीसदी साइकिल, कार, ट्रैक्टर, ट्रक-ट्रेलर चालक शामिल है। बता दें कि लगातार हो रहे हादसों को देखते हुए राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की टीम लगातार ब्लैक स्पाट का निरीक्षण कर रही है। साथ ही सड़कों और दुर्घटनाजन्य स्थानों के अवरूध्द को ठीक करने में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में भी बढ़ा कोरोना का खतरा, लॉकडाउन को लेकर CM ने लिया ये बड़ा फैसला

130 से घटकर 114 ब्लैक स्पाट
राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति ने 2018 से 2020 में पिछले 3 वर्षो के दुर्घटनाजन्य स्थानों की समीक्षा कर 114 ब्लैक स्पाट को चिन्हाकित किया है। जबकि 2017 से 2019 के बीच इनकी संख्या 130 थी।

बिलासपुर में सर्वाधिक हादसे
राज्य के बिलासपुर जिले में 1 से 9 मार्च के बीच 15 दुर्घटनाओं मेंं 16 लोगों की मौत हुई है। दूसरे नंबर पर रायपुर जिले में 11 दुर्घटनाओं में 11 लोगों की मौत और बलौदाबाजार में 10 हादसों में 12 लोगों की मौत हुई। वहीं सबसे कम सुकमा, बीजापुर और बस्तर में 2 से 4 हादसों में करीब 9 वाहन चालकों की मौत हुई।

चौंकाने वाले आंकड़े (बाक्स)
माह — दुर्घटना- घायल – मौत
जनवरी- 1453- 1467 – 636
फरवरी – 1040 – 922 – 472
मार्च — 300 — 246 – 158 (9 दिन में)

Hindi News / Raipur / छत्तीसगढ़ में बढ़ी दुर्घटनाएं: 9 दिन में 158 वाहन चालकों ने सड़क हादसे में गंवाई जान, 246 घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.