रायपुर

पुलिसिंग का दोहरा चेहरा! रसूखदार की कार की टक्कर से युवक गंभीर, राजनीतिक दबाव में पीड़ितों पर ही FIR दर्ज

Raipur News: रायपुर में पुलिस का दोहरा चेहरा सामने आया है। रसूखदार की कार की चपेट में आया युवक मौत के मुहाने में पहुंच गया है, लेकिन तेलीबांधा पुलिस रसूखदार के खिलाफ एफआईआर नहीं कर रही है…

रायपुरDec 15, 2024 / 12:14 pm

Khyati Parihar

Road Accident: रायपुर में पुलिस का दोहरा चेहरा सामने आया है। रसूखदार की कार की चपेट में आया युवक मौत के मुहाने में पहुंच गया है, लेकिन तेलीबांधा पुलिस रसूखदार के खिलाफ एफआईआर नहीं कर रही है, तो दूसरे मामले में एक राजनीतिक दल के प्रभाव में आकर सिविल लाइन पुलिस ने पीड़ितों पर ही काउंटर केस दर्ज कर लिया है। थानों के ऐसे रवैए से पुलिसिंग पर सवाल उठने लगे हैं।

व्यस्त चौराहे का कैमरा खराब बता रहे

अजीत सिंह और विनय टेकराम 8 दिसंबर को अपनी बाइक से देर रात होटल मेफेयर से होटल मेरियट जा रहे थे। इस दौरान अग्रसेनधाम चौक के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार काले रंग की थार और सफेद रंग की कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दिया। इससे दोनों घायल हो गए। इसमें अजीत के रीढ़ की हड्डी टूट गई। उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालात गंभीर बनी हुई है। युवक मौत से जूझ रहा है।
इस मामले में तेलीबांधा पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। परिजनों ने एसपी से शिकायत की, तो थाने वालों ने कहा कि अग्रसेनधाम चौक का सीसीटीवी कैमरा खराब है। वहां का कैमरा खराब है, तो पुलिस वीआईपी चौक के सीसीटीवी कैमरे की जांच करके उस रात गुजरे वाहनों का फुटेज निकाल सकती है, लेकिन उसे चेक किया गया है। बताया जाता है कि कार शहर के एक रसूखदार की है।
यह भी पढ़ें

भाजपा ने अपने मंडलों की बढ़ाई संख्या, 33 जिलों में BJP की नई यूनिट्स होंगी एक्टिव, जानिए किस संभाग में कितने मंडल?

राजनीतिक दबाव, पीड़ितों पर ही एफआईआर

इसी तरह सिविल लाइन थाने का मामला है। रवि नगर की एक जमीन का 11 दिसंबर को सीमांकन होना था। इसकी सूचना सिविल लाइन थाने को दी गई थी। सीमांकन की जानकारी मिलने पर प्लाट के बगल वाले हरदयाल ने गेट का ताला तोड़कर अपना ताला लगा दिया। सुबह जमीन का सीमांकन कराने तबरेज और उसके साथी पहुंचे। उस दौरान दोनों पक्षों में विवाद हुआ। इसके बाद नाराज हरदयाल ने बंदूक से हवाई फायर करते हुए तबरेज और उनके साथियों को जान से मारने की नियत से बंदूक तान दिया था।
इस मामले की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने हरदयाल के खिलाफ अपराध दर्ज किया था। इसके दूसरे दिन एक राजनीतिक दल और सामाजिक संगठन थाने के सामने प्रदर्शन करते हुए दूसरे पक्ष के खिलाफ एफआईआर की मांग करने लगे। बताया जाता है कि इससे सिविल लाइन पुलिस दबाव में आ गई और शुक्रवार देर रात दूसरे पक्ष के खिलाफ भी अपराध दर्ज कर लिया। इससे पूरी कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं।

Hindi News / Raipur / पुलिसिंग का दोहरा चेहरा! रसूखदार की कार की टक्कर से युवक गंभीर, राजनीतिक दबाव में पीड़ितों पर ही FIR दर्ज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.