scriptRoad Accident : मासूम को कुचलकर भाग निकली कार… अखबार बेचकर पढ़ाई का खर्च निकालता था प्रियांशु, CCTV में दिखा खौफनाक मंजर | Road Accident : car crushing little boy in raipur, shows cctv footage | Patrika News
रायपुर

Road Accident : मासूम को कुचलकर भाग निकली कार… अखबार बेचकर पढ़ाई का खर्च निकालता था प्रियांशु, CCTV में दिखा खौफनाक मंजर

Chhattisgarh Road Accident : टिकरापारा इलाके में एक तेज रफ्तार कार ने एक साइकिल सवार बालक को जोरदार टक्कर मार दिया।

रायपुरDec 08, 2023 / 12:25 pm

Kanakdurga jha

tikrapara_road_accident.jpg
Road Accident In Raipur : टिकरापारा इलाके में एक तेज रफ्तार कार ने एक साइकिल सवार बालक को जोरदार टक्कर मार दिया। इससे बालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक सुदामा नगर निवासी 13 वर्षीय प्रियांशु निर्मलकर सुबह करीब 6 बजे अपनी साइकिल से संजय नगर पंचमुखी मंदिर की ओर जा रहा था।
वहां से संजय नगर की ओर मुड़ते समय पीछे की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार सीजी 04 एनई 2076 ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया। इससे नाबालिग को गंभीर चोटें आईं। इससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। उसकी तलाश की जा रही है। बताया जाता है कि बालक सुबह अखबार का हॉकर था। इससे अपनी पढ़ाई का खर्च निकालता था। घटना स्थल पर पत्रिका के कर्मचारी प्रवीण अवस्थी और रॉबिन दास भी थे। दोनों ने घायल बालक को अस्पताल पहुंचाने में मदद की।
यह भी पढ़ें

Financial Growth In CG : छत्तीसगढ़ में बढ़ी बुलडोजर की खरीदी…पहली बार ऑटोमोबाइल सेक्टर ने तोड़ा रिकॉर्ड



तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, युवक की मौतमंदिरहसौद इलाके में एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। इससे उसमें सवार एक युवक की मौत हो गई। कार सवार अन्य युवक बुरी तरह घायल हो गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है। पुलिस के मुताबिक बीरगांव निवासी 35 वर्षीय सतीश यादव, निरंजन डड़सेना सहित अन्य युवक मंगलवार की रात बागबाहरा से रायपुर लौट रहे थे। रात करीब सवा 11 बजे मंदिरहसौद टोलप्लाजा के पास तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। इससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। उसमें सवार सतीश और उसके दोस्त घायल हो गए। गंभीर चोट लगने के कारण सतीश की मौत हो गई। अन्य युवकों की भी हालत गंभीर है। मंदिरहसौद पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।
यह भी पढ़ें

Chhattisgarh Bulldozer Action : पिक्चर अभी बाकी है… 60 से अधिक स्थानों पर चला बुलडोजर, 200 से ज्यादा ठेले जब्त




रोड में खतरनाक है क्रॉसशहर की कई सड़कों में बीच-बीच में क्रॉस बने हैं, जो काफी खतरनाक है। क्रॉस से होकर एक से दूसरे रोड में जाते समय दूसरी ओर से आने वाले वाहनों से टकराने का खतरा हमेशा रहता है। इस घटना में भी यही हुआ। नाबालिग साइकिल से एक ओर से दूसरी ओर जाने के लिए सड़क के क्रॉस को पार किया ही था कि दूसरी ओर से आ रही तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गया। ऐसे क्रॉस के आसपास स्पीड ब्रेकर भी नहीं बनाए गए हैं, जिससे वाहनों की रफ्तार कम हो सके।

Hindi News / Raipur / Road Accident : मासूम को कुचलकर भाग निकली कार… अखबार बेचकर पढ़ाई का खर्च निकालता था प्रियांशु, CCTV में दिखा खौफनाक मंजर

ट्रेंडिंग वीडियो