यह भी पढ़ें
मंत्री कवासी लखमा का चैलेंज, कहा- चार साल में एक भी धर्मांतरण हुआ है तो बता दें.. छोड़ दूंगा राजनीति
उसी दौरान रात करीब 10 बजे नवीन डड़सेना प्रेमिका पान सेंटर के सामने सड़क पार कर रहा था। उसे देखकर कार सवार युवक ने अचानक ब्रेक मारा। इसी बात को लेकर नवीन का कार सवार शारीब मेमन, मेहुल ठक्कर, सुमन जार्ज से विवाद हो गया। (chhattisgarh news) दोनों पक्षों में गाली-गलौज होने लगी। नवीन के दोस्त नागेश यादव, अनिकेत मालाहरे, अनमोल यादव, मुकेश कुमार व अन्य पहुंच गए। यह भी पढ़ें
चौरसिया कॉलोनी और भैरवनगर में निगम का चला बुलडोजर, कब्जा हटा
दूसरी ओर से शारीब ने भी अपने रिश्तेदारों को बुला लिया। इससे विवाद और बढ़ गया। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होने लगी। लाठी-डंडा और रॉड से एक-दूसरे पर हमला किया गया। कार में भी तोड़फोड़ हुआ। इसमें कुछ नशेड़ी शामिल थे। (cg raipur news) उन्होंने बीच रोड जमकर बवाल किया। घटना की सूचना मिलने पर तेलीबांधा पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ अपराध दर्ज कराया। यह भी पढ़ें