रायपुर

Riders Meet 2024: छत्तीसगढ़ में पहली बार हुई राइडर्स मीट, 350 से ज्यादा राइडर्स ने दिखाया अपना हुनर, देखें Photos

Raipur Riders Meet 2024: मेले में मौत का कुआं आपको रोमांचित करता है। तेज रफ्तार गाड़ियों की आवाज और बाइकर्स के हैरतअंगेज करतब देखते हुए आप अलग ही दुनिया में पहुंच जाते हैं। कुछ ऐसा ही नजारा देखा गया रिंग रोड स्थित एक होटल के बाहर में।

Sep 23, 2024 / 03:30 pm

Khyati Parihar

1/12
Riders Meet 2024: राजधानी रायपुर में रविवार को पहली बार राइडर्स मीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम छत्तीसगढ़ राइडिंग क्लब ने कराया, जिसमें करीब 500 से अधिक राइडर्स ने हिस्सा लिया और अपना हुनर दिखाया।
2/12
Riders Meet 2024: तेज रफ्तार गाड़ियों की आवाज और बाइकर्स के हैरतअंगेज करतब देखते हुए आप अलग ही दुनिया में पहुंच जाते हैं। कुछ ऐसा ही नजारा देखा गया रिंग रोड स्थित एक होटल के बाहर में।
3/12
Riders Meet 2024: बता दें कि यहां 36 राइडर्स क्लब की ओर से राइडर्स मीट रखी गई थी। सैकड़ों की संख्या में बाइक राइडर्स शामिल हुए। उन्होंने कई ऐसे करतब दिखाए कि दर्शक दांतों तले अंगूली दबाने को मजबूर हो गए।
4/12
Riders Meet 2024: दिनभर चले इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को सेटी के प्रति जागरूक करना था। राइडर्स ने कहा कि हम प्रोफेशनल्स हैं इसलिए इस तरह की एक्टिविटी कर रहे हैं। आज हमसे इन्लुएंस होकर ऐसा कभी मत करना।
5/12
Riders Meet 2024: लंभाडी में हुए इवेंट में वेन्यू पार्टनर होटल तूलिप एरीना और मीडिया पार्टनर न्यूज 24 व लल्लूराम डॉट कॉम थे। छत्तीसगढ़ राइडर्स मीट में दूसरे राज्यों के राइडर्स शामिल हुए। इवेंट का मुख्य उद्देश्य रोड सेफ्टी के प्रति जागरूक करना था।
6/12
Riders Meet 2024: इवेंट में यातायात विभाग के विशेषज्ञ ने यातायात नियमों की जानकारी दी। रायपुर पुलिस नशे के खिलाफ निजात अभियान चला रही है, इवेंट के जरिए नशे के खिलाफ लोगो को जागरूक किया गया।
7/12
Riders Meet 2024: इवेंट में Arm Wrestling, Tyre throw, Quiz Competition और Slow Race का आयोजन भी किया गया। इवेंट में फूड और शॉपिंग के स्टॉल लगाए गए, जिसका लोगाें ने आनंद उठाया।
8/12
Riders Meet 2024: इवेंट में वन और पर्यटन विभाग के भी स्टॉल लगाए गए, जिसमें विभाग के कर्मचारियों ने अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। इवेंट को देखने बड़ी संख्या में राजधानीवासी पहुंचे थे।
9/12
Riders Meet 2024: कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में इस प्रकार का आयोजन पहली बार हुआ।अब यह इवेंट हर साल किया जाएगा। इस बार राजधानी रायपुर में यह आयोजन किया गया।
10/12
Riders Meet 2024: भविष्य में ये इवेंट प्रदेश दूसरे शहरों में करवाएंगे जाएंगे, जिससे देश दुनिया को हमारे प्रदेश की खूबसूरती की जानकारी हो सकें और छत्तीसगढ़ का पूरे भारत में नाम हो।
11/12
Riders Meet 2024: राइडिंग क्लब के सदस्यों ने बताया कि छत्तीसगढ़ राइडिंग क्लब का 2020 में गठन हुआ था। क्लब में 125 से ज्यादा सदस्य हैं। क्लब के राइडरों ने बहुत सी राइड की है, जो कि प्रदेश के अलावा दूसरे राज्यों के पर्यटन स्थलों तक भी की गई है।
12/12
Riders Meet 2024: राइड के दौरान लोगों को यातायात नियमों को लेकर जागरूक किया गया। क्लब के सदस्य देश के सबसे कठिन मोटरेबल रोड जैसे लेह-लद्दाख, नॉर्थ ईस्ट, राजस्थान और दक्षिण राज्यों तक का सफर कर चुके हैं।

Hindi News / Photo Gallery / Raipur / Riders Meet 2024: छत्तीसगढ़ में पहली बार हुई राइडर्स मीट, 350 से ज्यादा राइडर्स ने दिखाया अपना हुनर, देखें Photos

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.