रायपुर

कोकिन के लिए पैडलर से वाट्सएप चैटिंग थे रईसजादे, पुलिस ने की पांच घंटे की पूछताछ

चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है कि पकड़े गए दोनों तस्कर ही बड़े तस्कर हैं। इससे बड़े तस्कर रायपुर में और नहीं है। उल्लेखनीय है कि दोनों को पुलिस ने बैरनबाजार के पास कोकिन बेचते पकड़ा था। दोनों को नारकोटिक एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है।

रायपुरOct 06, 2020 / 10:13 pm

Karunakant Chaubey

कोकिन के लिए पैडलर से वाट्सएप चैटिंग थे रईसजादे, पुलिस ने की पांच घंटे की पूछताछ

रायपुर. राजधानी में कोकिन तस्करी के मामले में पुलिस को बड़ी लीड मिली है। कोकिन बेचने वाले पैडलर विकास बंछोर और श्रेयांश झाबक से वाट्सएप चैटिंग करने वाले चार रइसजादों को पुलिस ने ढूंढ निकाला। और उनसे पुलिस ने करीब पांच घंटे सघन पूछताछ की। चारों कारोबारी हैं। और पिछले करीब एक साल से दोनों तस्करों के संपर्क में थे। उन्होंने पुलिस को बताया है कि वे शौकिया तौर पर कभी-कभी कोकिन लेते थे।

चारों से पुलिस ने अलग-अलग पूछताछ की। इससे चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है कि पकड़े गए दोनों तस्कर ही बड़े तस्कर हैं। इससे बड़े तस्कर रायपुर में और नहीं है। उल्लेखनीय है कि दोनों को पुलिस ने बैरनबाजार के पास कोकिन बेचते पकड़ा था। दोनों को नारकोटिक एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है।

फार्महाउस में चल रहा था हाईप्रोफाइल जुआ, एक बार में लाख रुपए का लगता था दांव

केवल काम की बात

वाट्सएप चैटिंग में आरोपी और खरीदार केवल दो-तीन शब्दों का इस्तेमाल करते थे। जैसे माल आ गया, उठा लो। इससे ज्यादा चैटिंग का रिकार्ड पुलिस को नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि खरीदारों के पास फिलहाल कोई माल नहीं मिला है। और वाट्सएप चैटिंग में कोकिन शब्द का इस्तेमाल नहीं किया है। इस कारण फिलहाल उन्हें आरोपी नहीं बनाया ज रहा है।

तीसरे तस्कर की तलाश

पुलिस को राजनांदगांव के एक तीसरे तस्कर का भी पता चला है, हालांकि उस तक पुलिस पहुंच नहीं पाई है। उसकी तलाश में पुलिस लगी है। बताया जाता है कि पकड़े गए आरोपियों की तरह वह भी खास ग्राहकों के लिए कोकिन मंगाता है।

कोकिन तस्करों के मोबाइल में वाट्सएप चैट के आधार चार लोगों से पूछताछ की गई है। उन्होंने कभी-कभी कोकिन लेना स्वीकार किया है, लेकिन उनके पास कोकिन नहीं मिला है। एक और तस्कर की तलाश की जा रही है।

-डीसी पटेल, सीएसपी कोतवाली, रायपुर

ये भी पढ़ें: आईपीएल सट्टा खिला रहा खाईवाल गिरफ्तार, चैन्नई सुपर किग्स बनाम सन राइजर्स पर लगा रहे थे दांव

Hindi News / Raipur / कोकिन के लिए पैडलर से वाट्सएप चैटिंग थे रईसजादे, पुलिस ने की पांच घंटे की पूछताछ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.