रायपुर

टीईटी-22 का संशोधित परीक्षा परिणाम-ई सर्टिफिकेट जारी

CG Raipur News : परीक्षा का परिणाम 21 अक्टूबर 2022 को जारी हुआ। उक्त परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों द्वारा टीईटी-22 के ऑनलाइन आवेदन में जाति/श्रेणी में हुए त्रुटि को सुधारने के लिए उच्च न्यायालय (CG Raipur News) बिलासपुर में याचिका दायर की गई।

रायपुरMay 05, 2023 / 01:50 pm

चंदू निर्मलकर

टीईटी-22 का संशोधित परीक्षा परिणाम-ई सर्टिफिकेट जारी

CG Raipur News : रायपुर छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी-22) का 18 सितंबर 2022 को आयोजन किया था। (CG Raipur News) परीक्षा का परिणाम 21 अक्टूबर 2022 को जारी हुआ। उक्त परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों द्वारा टीईटी-22 के ऑनलाइन आवेदन में जाति/श्रेणी में हुए त्रुटि को सुधारने के लिए उच्च न्यायालय बिलासपुर में याचिका दायर की गई। (CG Raipur News) त्रुटि सुधार के संबंध में व्यापमं के परीक्षा निर्देश स्पष्ट हैं।

 

 

यह भी पढ़ें: दो साल में 27 करोड़ रुपए की चपत, अब कार्रवाई की तैयारी

 

 

 

उच्च न्यायालय ने जारी किया आदेश

व्यापमं द्वारा परीक्षार्थियों की आवेदन में त्रुटि सुधार करते हुए संशोधित परीक्षा परिणाम एवं ई-सर्टिफिकेट व्यापमं के वेबसाइट पर जारी किया है। (CG Raipur News) अभ्यर्थी वेबसाइट का अवलोकन कर प्रिंट आउट प्राप्त कर सकते हैं। आपको बता दें कि टीईटी-22 परीक्षा के संबंध में जाति/निवास/नाम आदि में संशोधन उच्च न्यायालय, बिलासपुर द्वारा विभिन्न प्रकरणों में पारित आदेश के परिपालन में किया जा रहा है।

Hindi News / Raipur / टीईटी-22 का संशोधित परीक्षा परिणाम-ई सर्टिफिकेट जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.