रायपुर

मुख्यमंत्री ने दी टीकाकरण की बधाई, सीएम हाउस में हुई विभागों की बजट तैयारियों की समीक्षा

– सीएम ने ट्वीट में लिखा- ‘सब्बो झन सुखी होवय, सब्बो झन रोग मुक्त राहय’ .

रायपुरJan 16, 2021 / 08:17 pm

CG Desk

मुख्यमंत्री ने दी टीकाकरण की बधाई, सीएम हाउस में हुई विभागों की बजट तैयारियों की समीक्षा

रायपुर। भारत के सभी राज्यों में आज से कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो गई है। कोरोना वैक्सीनेशन को लोग खुश नजर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर प्रदेशवासियों को कोरोना वैक्सीनेशन की बधाई दी है। साथ ही सभी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है। सीएम ने छत्तीसगढ़ में ट्वीट कर लिखा कि ‘सब्बो झन सुखी होवय, सब्बो झन रोग मुक्त राहय, सब्बो झन मंगल के साक्षी बनए अऊ कोनो ला दुख के भागी झन बनना परए।
https://twitter.com/ChhattisgarhCMO/status/1350333181648633856?ref_src=twsrc%5Etfw
बता दें आज सीएम भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में (आबकारी) एवं उद्योग विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग विभाग और महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण विभाग की बजट तैयारियों की समीक्षा की।
पहली बैठक में बैठक में वाणिज्य कर (आबकारी) एवं उद्योग विभाग मंत्री कवासी लखमा, प्रभारी मुख्य सचिव सुब्रत साहू, वित्त विभाग की सचिव अलरमेलमंगई डी., सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी, वाणिज्य कर (आबकारी) विभाग के सचिव निरंजन दास, संयुक्त सचिव वित्त शारदा वर्मा, सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।
सीएम ने अपने निवास कार्यालय में आयोजित दूसरी बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग विभाग की बजट तैयारियों की समीक्षा की।बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री गुरू रूद्र कुमार, प्रभारी मुख्य सचिव सुब्रत साहू, प्रमुख सचिव ग्रामोद्योग डाॅ. मनिंदर कौर द्विवेदी, वित्त विभाग की सचिव अलरमेलमंगई डी., सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सिद्धार्थ कोमल परदेशी, संयुक्त सचिव वित्त शारदा वर्मा सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने दी टीकाकरण की बधाई, सीएम हाउस में हुई विभागों की बजट तैयारियों की समीक्षा
तीसरी बैठक में महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण विभाग की बजट तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में महिला एवं बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंड़िया प्रभारी मुख्य सचिव सुब्रत साहू, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी, वित्त विभाग की सचिव अलरमेलमंगई डी., सचिव महिला एवं बाल विकास एवं समाज कल्याण शहला निगार, समाज कल्याण विभाग के संचालक पी.दयानंद, संयुक्त सचिव वित्त शारदा वर्मा सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Hindi News / Raipur / मुख्यमंत्री ने दी टीकाकरण की बधाई, सीएम हाउस में हुई विभागों की बजट तैयारियों की समीक्षा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.