रायपुर के कचना, खम्हारडीह, पिंक सिटी व गायत्री नगर के क्षेत्र में नाग पाए जाते हैं। हर साल बरसात के ही सीजन में 20 नाग रेस्क्यू किए जाते हैं। नाग बहुतायत में पाया जाता है।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के ढेबर पिंक सिटी में एक सेवानिवृत्त फौजी एमआर तुली के घर के कमोड में पांच फीट लंबा नाग लिपटा हुआ था। तुली ने जैसे ही बाथरूम का दरवाजा खोला, उसका सामना सांप से हो गया। उन्होंने फुर्ती दिखाते हुए पड़ोसियों की इसकी जानकारी दी और स्नैक केचर की टीम उसे अपने साथ ले गई।
रायपुर•Feb 15, 2020 / 02:10 am•
Dhal Singh
रिटायर्ड फौजी का कमोड से लिपटे नाग से हुआ सामना, फिर ये हुआ
Hindi News / Raipur / रिटायर्ड फौजी का कमोड से लिपटे नाग से हुआ सामना, फिर ये हुआ