रायपुर

Claat 2025: देर रात जारी हुआ परिणाम, रायपुर के अनन्य टॉप-3 में, भाई से मिली प्रेरणा

Claat 2025: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट के नतीजे में पचपेड़ी नाका रायपुर निवासी अनन्य तामस्कर ने ऑल इंडिया रैंक में टॉप-3 में जगह बनाई है। अनन्य के बड़े भाई एचएनएलयू में फोर्थ सेमेस्टर के छात्र हैं। भाई से प्रेरित होकर उन्होंने लॉ फील्ड चुनी।

रायपुरDec 08, 2024 / 08:37 am

Love Sonkar

Claat 2025

Claat 2025: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट के नतीजे में पचपेड़ी नाका निवासी अनन्य तामस्कर ने ऑल इंडिया रैंक 3 प्राप्त की है। अनन्य के बड़े भाई एचएनएलयू में फोर्थ सेमेस्टर के छात्र हैं। भाई से प्रेरित होकर उन्होंने लॉ फील्ड चुनी। अनन्य केपीएस डूंडा के छात्र हैं। इन्हें बचपन से ही किताबें पढ़ने में रुचि थी। इन्हें 116 में 103 मार्क्स मिले हैं। अनन्य ने बताया मुझे नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी मिल जाएगी। आगे मैं कॉरपोरेट लॉ परसू करूंगा। अनन्य के पिता सिद्धार्थ तामस्कर और मां प्रीति तामस्कर दोनों डॉक्टर हैं।
यह भी पढ़ें: International Students Day: 19 देशों के छात्र भिलाई से कर रहे इंजीनियरिंग और फॉर्मेसी की पढ़ाई

चार सवाल हटाए गए

एक्सपर्ट प्रियंका सिंह ने बताया,प्रोविजनल आंसर-की रिलीज करने के बाद चार सवाल हटाए गए हैं। जो मार्क्स आए हैं वो 116 में से हैं। तीन सवाल के जवाब बदले गए हैं। काउंसिलिंग प्रक्रिया 11 दिसंबर से शुरू हो जाएगी। फर्स्ट लिस्ट 26 दिसंबर को आएगी। क्लैट में कुल पांच लिस्ट आती है।

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की चाह

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट के नतीजे में पचपेड़ी नाका रायपुर निवासी अनन्य तामस्कर ने ऑल इंडिया रैंक में टॉप-3 में जगह बनाई है। अनन्य के बड़े भाई एचएनएलयू में फोर्थ सेमेस्टर के छात्र हैं। भाई से प्रेरित होकर उन्होंने लॉ फील्ड चुनी। अनन्य केपीएस डूंडा के छात्र हैं। इन्हें बचपन से ही किताबें पढ़ने में रुचि थी। इन्हें 116 में 103 मार्क्स मिले हैं। अनन्य ने बताया मुझे नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी मिल जाएगी। आगे मैं कॉरपोरेट लॉ परसू करूंगा। अनन्य के पिता सिद्धार्थ और मां प्रीति दोनों डॉक्टर हैं।

Hindi News / Raipur / Claat 2025: देर रात जारी हुआ परिणाम, रायपुर के अनन्य टॉप-3 में, भाई से मिली प्रेरणा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.