यह भी पढ़ें:
CG Transfer: छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव से पहले राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों का तबादला, यहां देखें पूरी List वहीं, एएसपी
रायपुर लखने पटले को कोरबा, सीएसपी कोतवाली योगेश साहू को डायल 112, वीरेन्द्र चतुर्वेदी को पीएचक्यू से विधानसभा एसडीओपी, डीएसपी ट्रैफिक रायपुर सुशांतों बनर्जी को रायगढ़, पूर्णिमा लामा को डायल 112 से सीएसपी उरला, केशरीनंदन नायक को एसडीओपी विधानसभा से सीएसपी कोतवाली, रूची वर्मा को दंतेवाडा़ से आईयूसीएडब्ल्यू रायपुर और प्रेमलाल साहू को महासमुंद से विशेष शाखा रायपुर पदस्थ किया गया है। डीएसपी, एसडीओपी और सहायक सेनानी स्तर के अधिकारी प्रभावित हुए हैं।
7 टीआई का स्थानांतरण : टीआई स्तर के 9 अधिकारियों की सूची भी जारी हुई है। अमित शुक्ला को महासमुंद से रायगढ़,नरेश पटेल को जांजगीर से रायपुर,अशोक शर्मा को सरगुजा से जशपुर,संतलाल आयाम को बलरामपुर से जशपुर,संदीप भौमिक को सूरजपुर से जशपुर, आशीष तिवारी को पीएचक्यू से सुकमा,लखन पटेल को रायपुर से सक्ती,संतोष सिंह को सुकमा से बस्तर और रविशंकर तिवारी को जशपुर से बिलासपुर भेजा गया है।