scriptयुवक को मिली धमकी – ‘राम मंदिर शौर्य दिवस का स्टेटस हटाओ नहीं तो दो लाख में गला काटने के लिए खड़े है लड़के’… | Remove Ram Mandir Shaurya Diwas status otherwise boys will kill you | Patrika News
रायपुर

युवक को मिली धमकी – ‘राम मंदिर शौर्य दिवस का स्टेटस हटाओ नहीं तो दो लाख में गला काटने के लिए खड़े है लड़के’…

इस मामले में शहर ASP अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के बाद 153 A, 506, 505 (2) भादवि के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

रायपुरDec 10, 2022 / 03:10 pm

CG Desk

ram.jpg

रायपुर। मोबाइल में स्टेटस लगाना भी आपके लिए जान का खतरा हो सकता है। जी है सुनने में थोड़ा अजीब है लेकिन ऐसा हो रहा है। छत्तीसगढ़ की राजधानी से लगे मंदिर हसौद से एक ऐसा मामला सामने आया है जहा भगवान राम का स्टेटस रखने पर सिर कलम करने की धमकी दी गई। इतना ही नहीं रात दो उसे कॉल करके उठवा लेने और गर्दन काटकर दो साल के लिए जेल जाने की धमकी दी गई। दरअसल युवक ने राम मंदिर शौर्य दिवस पर अपने मोबाइल पर स्टेटस रखा था, जिसके बाद उसे धमकी मिलना शुरू हुआ। इस पूरे मामले में मंदिर हसौद थाने में आरोपी युवक के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है।

पीड़ित रामबाबू मंडल 32 वर्ष के द्वारा थाने में दी शिकायत के मुताबिक, 9 दिसंबर को वो जब बालाजी कॉलोनी मंदिर अपने कार्यालय में बैठा था तभी रात 8 बजे उसके दोस्त विमल शुक्ला के नंबर पर एक कॉल आया। कॉल में सामने वाले ने अपना नाम शेख वाहिद निवासी कालीबाड़ी बताते हुए कहने लगा कि राम बाबू अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर राम मंदिर शौर्य दिवस का स्टेटस डाला है, उससे बात कराओ, नहीं तो उसे रात 2 बजे उठवा लेंगे। मेरे दोस्त यार यहां ख़ड़े है, रामबाबू के गर्दन काटने के लिए और दो लाख में रामबाबू का गला काटकर दो सालों के लिए जेल जाने के लिए लड़के तैयार है। ये कहते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। इस कॉल के बाद रामबाबू मंडल ने इसकी शिकायत मंदिर हसौद थाने में दर्ज कराई।

इस मामले में शहर ASP अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के बाद 153 A, 506, 505 (2) भादवि के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। ये पूरा मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के बालाजी कॉलोनी का है।

Hindi News / Raipur / युवक को मिली धमकी – ‘राम मंदिर शौर्य दिवस का स्टेटस हटाओ नहीं तो दो लाख में गला काटने के लिए खड़े है लड़के’…

ट्रेंडिंग वीडियो