पीड़ित रामबाबू मंडल 32 वर्ष के द्वारा थाने में दी शिकायत के मुताबिक, 9 दिसंबर को वो जब बालाजी कॉलोनी मंदिर अपने कार्यालय में बैठा था तभी रात 8 बजे उसके दोस्त विमल शुक्ला के नंबर पर एक कॉल आया। कॉल में सामने वाले ने अपना नाम शेख वाहिद निवासी कालीबाड़ी बताते हुए कहने लगा कि राम बाबू अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर राम मंदिर शौर्य दिवस का स्टेटस डाला है, उससे बात कराओ, नहीं तो उसे रात 2 बजे उठवा लेंगे। मेरे दोस्त यार यहां ख़ड़े है, रामबाबू के गर्दन काटने के लिए और दो लाख में रामबाबू का गला काटकर दो सालों के लिए जेल जाने के लिए लड़के तैयार है। ये कहते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। इस कॉल के बाद रामबाबू मंडल ने इसकी शिकायत मंदिर हसौद थाने में दर्ज कराई।
इस मामले में शहर ASP अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के बाद 153 A, 506, 505 (2) भादवि के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। ये पूरा मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के बालाजी कॉलोनी का है।