रायपुर

CG News: जीवन साथी के लिए उत्साह, युवक-युवती परिचय सम्मेलन में 13 जोड़ों का रिश्ता तय

CG News: युवतियों ने कहा, दोनों लोग आपस में मिलकर घर का खर्च तो उठा लेंगे, लेकिन मुझसे कम विकलांग जीवन साथी मिले तो जीवन ज्यादा आसान होगा। । सम्मेलन में 155 युवक और 103 युवतियां शामिल थीं।

रायपुरDec 23, 2024 / 08:17 am

Love Sonkar

CG News

CG News: कोई ट्रायसिकल तो कोई बैसाखी के सहारे पहुंचा। परिचय सम्मेलन शुरू हुआ तो विकलांग युवक-युवतियों में जीवन साथी पसंद करने का उत्साह उनके चेहरे पर साफ दिखाई दिया। काउंसलिंग के दौरान युवतियों ने कहा, दोनों लोग आपस में मिलकर घर का खर्च तो उठा लेंगे, लेकिन मुझसे कम विकलांग जीवन साथी मिले तो जीवन ज्यादा आसान होगा। । सम्मेलन में 155 युवक और 103 युवतियां शामिल थीं। 258 पंजीयन कराए थे। सामूहिक विवाह का आयोजन अब फरवरी में होगा।
यह भी पढ़ें: CG Road Accident: दो बाइक की आमने-सामने भिड़त, रिश्ता तय करने जा रहे युवक की मौत

अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद छत्तीसगढ़ का आशीर्वाद में रविवार को यह 15वां विकलांग युवक-युवती परिचय सम्मेलन था। जीवन साथी की तलाश में छत्तीसगढ़ के अलावा दूसरे प्रांतों मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली से भी प्रतिभागी पहुंचे थे। 258 विकलांग युवक-युवतियों ने पंजीयन कराया था, जिसमें लड़कों की संख्या ज्यादा थी। परिचय सम्मेलन का आयोजन विकलांग चेतना परिषद के साथ ही प्रांत मारवाड़ी युवा मंच रायपुर सेंट्रल, कान्यकुब्ज सभा व शिक्षा मंडल एवं सीनियर सिटीजन वेलफेयर फोरम रायपुर संयुक्त रूप से किए।

नि:शुल्क सामूहिक विवाह कराएंगे

विकलांग चेतना परिषद के अध्यक्ष सत्येंद्र अग्रवाल ने बताया कि बाहर से आए विकलांग युवक-युवतियों के रुकने की व्यवस्था की गई थी। परिचय सम्मेलन में अभी 13 विकलांग जोड़ों का के रिश्ते तय हुए हैं। इसके बाद भी जो जोड़े तय होंगे उन सभी का एक साथ सामूहिक विवाह 15 और 16 फरवरी को आशीर्वाद भवन में निशुल्क संपन्न कराया जाएगा। परिचय सम्मेलन में सभी जातियों समाज के विवाह योग्य विकलांग प्रतिभागी पूरे छत्तीसगढ़ उड़ीसा से यहां पहुंचे थे विशेष रूप से कोरिया, अंबिकापुर, रायगढ़, कोरबा, कवर्धा के विकलांग शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन घनश्याम पोद्दार, अनुराधा दुबे, निशा अग्रवाल ने किया।

मुख्यधारा में जोड़ना सराहनीय पहल

मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल थे। अध्यक्षता विकलांग चेतना परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. विनय पाठक एवं विशिष्ट अतिथि सतना के पूर्व विधायक शंकरलाल तिवारी ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर परिचय सम्मेलन का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने निशक्तजनों को शिक्षित करने व समाज की मुख्यधारा से जोड़ने पर बल दिया। परिषद के अध्यक्ष सत्येंद्र अग्रवाल, महामंत्री संतोष तिवारी, कोषाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, सहसंयोजक राघवेंद्र मिश्रा, राष्ट्रीय महामंत्री मदन मोहन अग्रवाल, सीनियर सिटीजन अध्यक्ष प्रकाश सुराधइनवार, मारवाड़ी युवा मंच रायपुर सेंट्रल के अध्यक्ष नीतेश अग्रवाल, सचिव त्रिपत जैन, ब्राह्मण समाज के सचिव सुरेश मिश्रा आदि उपस्थित थे।

सकलांग धरमराम ने पैर से विकलांग युवती का बनेगा सहारा

राजस्थान के लखीमपुर जिले से आए दीनदयाल साहू दृष्टि संगीतकार और बहादुरगढ़ उत्तर प्रदेश से विकलांग बंटी कुमार ने अपना जीवन साथी तय किया। सम्मेलन की खास बात ये रही कि एक संकलांग युवक छुरिया राजनांदगांव के धरमराम केवट ने एक पैर से विकलांग डोंगरगढ़ की ममता चंद्रवंशी के साथ रिश्ता तय कर सकारात्मक सोच का संदेश दिया।

Hindi News / Raipur / CG News: जीवन साथी के लिए उत्साह, युवक-युवती परिचय सम्मेलन में 13 जोड़ों का रिश्ता तय

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.