रायपुर

ITI के इन पदों पर निकली बम्पर भर्तियां, इतने तक मिलेगी सैलरी, जल्द करें अप्लाई नहीं तो…

ITI Online Counseling : राज्य के शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में छात्रावास अधीक्षक एवं छात्रावास अधीक्षिका के पद पर वैकेंसी निकली है।

रायपुरSep 09, 2023 / 01:08 pm

Kanakdurga jha

ITI के इन पदों पर निकली बम्पर भर्तियां

रायपुर। ITI Online Counseling : राज्य के शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में छात्रावास अधीक्षक एवं छात्रावास अधीक्षिका के पद हेतु प्रथम चरण की तथा प्रशिक्षण अधिकारी के पद हेतु द्वितीय चरण की ऑनलाइन काउंसलिंग 06 सितम्बर 2023 से संचालनालय के पोर्टल पर प्रारंभ हो चुकी है। संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त काउंसलिंग की अंतिम तिथि आज रात्रि 11ः59 बजे तक है।
यह भी पढ़ें : LPG Pirce : सस्ता हुआ गैस-सिलेंडर..प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के बढ़े हितग्राही, इतने उपभोक्ता मुफ्त में उठा रहे लाभ

ITI Online Counseling : ऐसे सभी अभ्यर्थी जो संचालनालय की वेबसाईट पर प्रदर्शित श्रेणीवार कटऑफ अंक के अंदर आते है, वे सभी अंतिम तिथि व समय पूर्व ऑनलाइन काउंसलिंग में भाग लेकर पदस्थापना हेतु संस्था का विकल्प दे सकते है।
यह भी पढ़ें : Priyanka Gandhi Visit Chhattisgarh : प्रियंका गांधी इस दिन आएंगी छत्तीसगढ़, महिला सम्मेलन के कार्यक्रम में होंगी शामिल

यदि कोई अभ्यर्थी किसी पद हेतु उपलब्ध सभी विकल्पों को नहीं भरता है तो उसके द्वारा भरी गई अंतिम संस्था के पश्चात उपलब्ध अन्य विकल्पों को रेन्डमली भर दिया जाएगा। इसके साथ ही अभ्यर्थी अद्यतन जानकारी हेतु निरंतर संचालनालय की वेबसाइट https://cgiti.cgstate.gov.in/notice-board तथा अपने लॉगिन आई.डी. का नियमित अवलोकन करते रहें।
यह भी पढ़ें : CG Election : चुनाव के लिए अफसरों की रणनीति तैयार, आयोग ने पुलिस कर्मियों को दिए ये आदेश

Hindi News / Raipur / ITI के इन पदों पर निकली बम्पर भर्तियां, इतने तक मिलेगी सैलरी, जल्द करें अप्लाई नहीं तो…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.