रायपुर

CG Police Bharti 2024: पुलिस विभाग में SI समेत 341 पदों पर भर्ती, जानिए आवेदन को लेकर सभी डिटेल्स

CG Police Bharti 2024: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने पुलिस विभाग के 341 पदों पर भर्ती निकाली है, जिनमें सूबेदार, उप निरीक्षक, उप निरीक्षक (विशेष शाखा), और प्लाटून कमांडर के पद शामिल हैं।

रायपुरOct 26, 2024 / 07:31 pm

Love Sonkar

CG Police Bharti 2024: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने पुलिस विभाग के 341 पदों पर भर्ती निकाली है, जिनमें सूबेदार, उप निरीक्षक, उप निरीक्षक (विशेष शाखा), और प्लाटून कमांडर के पद शामिल हैं। पुलिस विभाग के इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 अक्टूबर से शुरू हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी 21 नवंबर तक सीजीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.cgpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Video: रेलवे सुरक्षा बल द्वारा पुलिस स्मृति दिवस परेड का आयोजन

यह भर्ती प्रक्रिया युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जिस पर लंबे समय से उनके द्वारा प्रतीक्षा की जा रही थी। पुलिस विभाग में कार्य करने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह एक सुनहरा मौका है, जिसमें वे अपनी क्षमता और योग्यता के अनुसार विभिन्न पदों पर चयनित हो सकते हैं। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले सभी आवश्यक दस्तावेज और योग्यताओं को ध्यान से पढ़ लें ताकि उन्हें आवेदन में कोई कठिनाई न हो।
सूबेदार, उप निरीक्षक, उप निरीक्षक (विशेष शाखा) और प्लाटून कमांडर के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी को किसी भी विषय में स्‍नातक उत्‍तीर्ण होना चाहिए। उप निरीक्षक (अंगुल चिन्ह) और उप निरीक्षक (प्रश्नाधीन दस्तावेज) पद के लिए गणित, भौतिक विज्ञान और रसायन विज्ञान के साथ स्‍नातक में उत्‍तीर्ण होना चाहिए।
इसके अलावा उप निरीक्षक (कंप्यूटर) और उप निरीक्षक (साइबर क्राइम) के लिए बीसीए या बीएससी कंप्यूटर या इसके समकक्ष कोर्स किया होना जरूरी है।

पुलिस विभाग में कुल 341 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें विभिन्न पद शामिल हैं: सूबेदार के 19, उप निरीक्षक के 278, उप निरीक्षक (विशेष शाखा) के 11, प्लाटून कमांडर के 14, उप निरीक्षक (अंगुल चिन्ह) के 4, उप निरीक्षक (प्रश्नाधीन दस्तावेज) के 1, उप निरीक्षक (कंप्यूटर) के 5, और उप निरीक्षक (साइबर क्राइम) के 9 पद शामिल हैं।

आयु सीमा

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा में छूट का लाभ मिलेगा।

लंबाई मानक

पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 168 सेंटीमीटर और महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 153 सेंटीमीटर निर्धारित है। पुरुष उम्मीदवारों के लिए छाती का माप सामान्य स्थिति में 81 सेंटीमीटर और फुलाने पर 86 सेंटीमीटर होना चाहिए।

शारीरिक परीक्षण

भर्ती प्रक्रिया में शारीरिक दक्षता के तहत 100 मीटर और 1500 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद और गोला फेंक जैसी गतिविधियां शामिल हैं, जिनके माध्यम से अभ्यर्थियों की शारीरिक क्षमता का मूल्यांकन किया जाएगा।

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन कई चरणों में किया जाएगा, जिसमें शारीरिक मानक परीक्षा, प्रारंभिक परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार शामिल हैं। सभी चरणों में सफल प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थियों का अंतिम चयन किया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया के दौरान यदि अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की त्रुटि होती है, तो उन्हें अपनी गलतियों को सुधारने के लिए दो अवसर दिए जाएंगे। पहला अवसर 22 से 24 नवंबर तक निश्शुल्क होगा, जबकि दूसरा अवसर 25 से 27 नवंबर तक सशुल्क होगा। शुल्क सुधार के लिए अभ्यर्थियों को 500 रुपये का शुल्क देना होगा। ध्यान रहे कि इस अवधि के बाद त्रुटि सुधार के लिए किसी भी प्रकार का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Raipur / CG Police Bharti 2024: पुलिस विभाग में SI समेत 341 पदों पर भर्ती, जानिए आवेदन को लेकर सभी डिटेल्स

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.