– 800 करोड़ रुपए 251 स्कूलों की मरम्मत में खर्च कर दिया। आत्मानंद स्कूल और शिक्षकों को कलेक्टर के अधीन ला दिया। यहीं नहीं शिक्षकों के भविष्य से भी खेला गया। – कॉलेजों में नियुक्त करेंगे लोकपाल : मंत्री अग्रवाल ने कहा, नैक के मूल्यांकन के लिए अलग से कमेटी बनाई जाएगी। महाविद्यालय में लोकपाल नियुक्त करेंगे, जिससे विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान हो सके। जिन स्कूलों में बिजली नहीं है, वहां सौर ऊर्जा से बिजली पहुंचाएंगे।
– बस्तर दशहरा की कमेटी के लोगों के मानदेय में वृद्धि : मंत्री अग्रवाल ने बस्तर दशहरा की कमेटी के पदाधिकारी और सदस्य के मानदेय वृद्धि करने की घोषणा की, जिसमें मांझी को 25 हजार रुपए, चालकी को 2 हजार रुपए, मेंबरीन को 1500 रुपए, मेम्बरों को 2000 रुपए दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें
150 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढक़र लेट गया युवक, पुलिस ने उतरने कहा तो फेंकने लगा कपड़े, मचा हडक़ंप
पद्मश्री कलाकारों को अब 25000 पेंशन मंत्री अग्रवाल ने पद्मश्री प्राप्त प्रदेश के कलाकारों को 25 हजार रुपए मासिक पेंशन देने की घोषणा की। साथ ही वृद्ध कलाकारों को भी दो हजार रुपए मासिक पेंशन को बढ़ाकर 5 हजार रुपए देने की घोषणा की। इसके अलावा मंत्री ने नवा रायपुर में भोपाल की तर्ज पर भारत भवन और मानव संग्रहालय, छत्तीसगढ़ इतिहास संग्रहालय, सभी पर्यटन स्थलों पर गढ़ कलेवा खोलने और सिरपुर, रायपुर और रायगढ़ में लोक महोत्सव का आयोजन करने की भी घोषणा की। धर्मांतरण रोकने लाएंगे विधेयक मंत्री अग्रवाल ने धर्मांतरण रोकने के लिए धर्म स्वातंत्रय संशोधन विधेयक लाने की घोषणा की है। उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि धर्मांतरण से जुड़ी 34 शिकायतें आई हैं। बता दें कि विधानसभा में वर्ष 2003 में यह विधेयक लाया गया था। इसे सदन में पुन: स्थापित करने की अनुमति नहीं मिली थी। इसके बाद वर्ष 2006 में संशोधित विधेयक पारित हुआ था, लेकिन राजभवन से अनुमति नहीं मिली थी।
ये प्रमुख घोषणाएं भी की मंत्री ने – हर कॉलेज में अटल यूथ सेंटर खोले जाएंगे
– कॉलेज आने-जाने वाले छात्र-छात्राओं को ट्रेवल अलाउंस के लिए हर साल 6 हजार रुपए मिलेंगे।
– प्राइमरी स्कूल के बच्चों को जूता, मोजा और स्कूल बैग दिए जाएंगे।
– हर स्कूल में आधा घंटा आध्यात्मिक शिक्षा के लिए निर्धारित किया जाएगा।
– कैलाश मानसरोवार जाने वाले प्रदेश के यात्रियों को अब 1 लाख रुपए दिए जाएंगे।
– सिंधु दर्शन के लिए जाने वालों को अब 25 हजार रुपए दिए जाएंगे।
– गुरु बालकदास शहादत स्थल को तीर्थ क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा।
– रायपुर के डे भवन को स्वामी विवेकानंद स्मारक के रूप में विकसित करने 5 करोड़ खर्च करेंगे।
– कौन शिक्षक कहां पदस्थ है इसकी मॉनिटरिंग के लिए विद्या आपॅरेटिंग सिस्टम बनाया जाएगा।
– अयोध्या, तिरुपति, जगन्नाथ पुरी में छत्तीसगढ़ धाम बनाए जाएंगे।
– कॉलेज आने-जाने वाले छात्र-छात्राओं को ट्रेवल अलाउंस के लिए हर साल 6 हजार रुपए मिलेंगे।
– प्राइमरी स्कूल के बच्चों को जूता, मोजा और स्कूल बैग दिए जाएंगे।
– हर स्कूल में आधा घंटा आध्यात्मिक शिक्षा के लिए निर्धारित किया जाएगा।
– कैलाश मानसरोवार जाने वाले प्रदेश के यात्रियों को अब 1 लाख रुपए दिए जाएंगे।
– सिंधु दर्शन के लिए जाने वालों को अब 25 हजार रुपए दिए जाएंगे।
– गुरु बालकदास शहादत स्थल को तीर्थ क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा।
– रायपुर के डे भवन को स्वामी विवेकानंद स्मारक के रूप में विकसित करने 5 करोड़ खर्च करेंगे।
– कौन शिक्षक कहां पदस्थ है इसकी मॉनिटरिंग के लिए विद्या आपॅरेटिंग सिस्टम बनाया जाएगा।
– अयोध्या, तिरुपति, जगन्नाथ पुरी में छत्तीसगढ़ धाम बनाए जाएंगे।