रायपुर

विधानसभा चुनाव से पहले महिलाओं के लिए 1450 पदों पर भर्ती, गारमेंट फैक्ट्री, BPO और आंगनबाड़ी समेत यहां निकली वैकेंसी

CG Government Job : गारमेंट फैक्ट्री में तकरीबन 1000 महिलाओं को रोजगार, बीपीओ में 300 और 150 आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की भर्ती की जाएगी।

रायपुरOct 07, 2023 / 05:24 pm

Kanakdurga jha

विधानसभा चुनाव से पहले महिलाओं के लिए 1450 पदों पर भर्ती

रायपुर। CG Government Job : विधानसभा चुनाव से पहले नगर निगम की एमआईसी बैठक में रोजगार से जुड़े तीन एजेंडों पर विशेष फोकस देखने को मिला। गारमेंट फैक्ट्री में तकरीबन 1000 महिलाओं को रोजगार, बीपीओ में 300 और 150 आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की भर्ती की जाएगी। मोवा में बीएसएनएल ऑफिस के पास 45 हजार वर्गफीट क्षेत्र में गारमेंट्स फैक्ट्री के लिए शेड और जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है। इसके लिए गारमेंट फैक्ट्री के लिए 5.92 करोड़ का टेंडर दिया जाएगा। यहां 1000 सिलाई मशीन की फैक्ट्री निगम लगाई जाएगी।
यह भी पढ़ें : CG Election 2023 : प्रत्याशियों के लिस्ट को लेकर आया बड़ा अपडेट, कुमारी सैलजा ने अब कही ये बात

सड़कों का पैचवर्क शुरू, 10 दिन में पूरा करने का दावा
एमआईसी की बैठक के बाद महापौर ने प्रेसवार्ता में कहा कि अगले 10 दिनों के भीतर ज्यादातर सड़कों की मरम्मत पूरी हो जाएगी। बारिश की वजह से सड़कों के डामरीकरण का काम बंद था, वह अब शुरू कर दिया गया है। इसके तहत गुरुवार की शाम से ही वीआईपी रोड की मरम्मत शुरू कर दी गई है। शहर की अन्य सड़कों का मरम्मत जल्द की जाएगी।

जयस्तंभ में जलभराव, तीन करोड़ में नाले का निर्माण

अब जयस्तंभ चौक से आने-जाने वाले और यहां आसपास रहने वालों को जलभराव की समस्या का स्थाई हल निकालने के लिए नाला निर्माण को स्वीकृति दी गई है। नाले का निर्माण जय स्तंभ चौक से लेकर शहीद स्मारक और एवरग्रीन चौक से मिलेनियम प्लाजा होते हुए रजबंधा मैदान के पुराने नाले तक होगा। इसके लिए अब जल्द ही टेंडर बुलाने की बात एमआईसी बैठक में हुई। इसी तरह 21 एजेंडों पर एमआईसी की बैठक में सर्वसम्मति के साथ मुहर लगी। अभी किसी भी एजेंडे पर निविदा प्रक्रिया होना संभव नहीं है। वजह यह है कि अगले सप्ताह तक विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगते ही सभी नए कार्यों पर रोक लग जाएगी।
यह भी पढ़ें : CM भूपेश बघेल ने किसानों के लिए की बड़ी घोषणा, कोदो-कुटकी की बढ़ाई कीमत, अब हो गया इतना रुपए, देखें

टिकरापारा में ही बनेगी नई स्वीपर कॉलोनी

टिकरापारा में सफाईकर्मियों को नया मकान बनाने के लिए स्वीकृति मिल गई है। यहां लगभग 435 कर्मचारियों को पुरानी जगह पर ही मकान बनाकर दिया जाएगा। निर्माण पूरा होने तक सफाई कर्मियों को चौरसिया कॉलोनी के बीएसयूपी मकानों में शिफ्ट किया था। विस्थापित सफाई कर्मियों को मकान देने के एजेंडे पर भी मुहर लगाई गई है।
निगम इसके जरिए एक हजार महिलाओं को रोजगार देने की योजना तो बना ही रहा है, साथ ही रायपुर का अपना एक ब्रांड भी बनाने की योजना है। संचालन करने वाली कंपनी द्वारा शहर की महिलाएं जींस, ट्राउजर और ऐसे ही अन्य तरह के लेटेस्ट गारमेंट्स बनाना सिखाएगी, जिससे खुले बाजार में बेचा जाएगा। इसके अलावा बीपीओ का संचालन व प्रशिक्षण के लिए 5.06 करोड़ का बजट निर्धारित किया गया है।
यह भी पढ़ें : CG Election 2023 : प्रियंका गांधी के कांकेर दौरे पर भाजपा नेता ने दी तीखी प्रतिक्रिया, बोले – पहले ‘भू-पे स्कैनर’ में देखिए कांग्रेस का भ्रष्टाचार

निम्न एजेंडे एमआईसी से पारित
– 5.44 करोड़ में वीआइपी रोड डामरीकरण और मरम्मत

– 5.06 करोड़ में बीपीओ का संचालन व प्रशिक्षण

– गारमेंट फैक्ट्री के लिए 5.92 करोड़ का टेंडर

– आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका की नियुक्ति
– निगम कर्मचारियों की पदोन्नति

– 2.90 करोड़ रुपए में अरमान नाला होगा कवर्ड

– 1.87 करोड़ में कुष्ठ बस्ती का जीर्णोद्धार

– 4.55 करोड़ में गौरवपथ का नवीनीकरण

– 3 करोड़ में जयस्तंभ को जलभराव से करेंगे मुक्त
– निराश्रित पेंशन योजना के हितग्राहियों का अनुमोदन

– 216 सफाई कर्मियों के लिए टिकरापारा में निवास

– नई सड़कों का निर्माण

– एटीएम चौक अब पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी के नाम पर
– कवर्ड नाला का एजेंडा पास

– बीएसयूपी कॉलोनी व जैनम बिल्डिंग मरम्मत

– सड़क नामकरण

– खो-खो पारा स्कूल अब स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व रामसखा के नाम

Hindi News / Raipur / विधानसभा चुनाव से पहले महिलाओं के लिए 1450 पदों पर भर्ती, गारमेंट फैक्ट्री, BPO और आंगनबाड़ी समेत यहां निकली वैकेंसी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.