scriptघर से 50 मीटर दूर तालाब में डूब गए सगे भाई, लाश देखकर मां-बाप बेसुध | Real brother drowned in a pond 50 meters away from home raipur news | Patrika News
रायपुर

घर से 50 मीटर दूर तालाब में डूब गए सगे भाई, लाश देखकर मां-बाप बेसुध

Raipur crime news: उरला इलाके में एक मजदूर परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। उनके दो बेटे खेलते-खेलते तालाब में डूब गए। इससे दोनों की मौत हो गई। तालाब घर से करीब 50 मीटर की दूरी पर है।

रायपुरJun 09, 2023 / 01:40 pm

Khyati Parihar

Real brother drowned in a pond 50 meters away from home

घर से 50 मीटर दूर तालाब में डूब गए सगे भाई,

Chhattisgarh News: रायपुर। उरला इलाके में एक मजदूर परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। उनके दो बेटे खेलते-खेलते तालाब में डूब गए। इससे दोनों की मौत हो गई। तालाब घर से करीब 50 मीटर की दूरी पर है।
पुलिस के मुताबिक न्यू राजेंद्र नगर तालाब के पास ही संतोष यादव अपनी पत्नी व दो बेटे आयुष सिंह यादव (6) और आदर्श (4) रहते हैं। उनका मकान तालाब से करीब 50 मीटर दूर है। बुधवार की सुबह करीब 8 बजे आयुष और आदर्श घर के बाहर खेल रहे थे और उनकी (Raipur crime news) मां प्रतिमा बर्तन धो रही थी। बर्तन धोने के बाद जैसे ही वह बाहर निकली। दोनों बालक घर के सामने नहीं थे। मां ने उनको ढूंढना शुरू किया। मोहल्ले वालों से पूछताछ की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसके बाद परिजन आसपास के इलाके में बच्चों की तलाश करने लगे। दोनों बालक नहीं मिले, तो सुबह करीब 11 बजे उरला पुलिस को सूचना दी गई।
यह भी पढ़ें

पत्रकारों को प्रताड़ित और हिंसा करने पर अब लगेगा इतने हजार का जुर्माना

पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद पूछताछ में कुछ लोगों ने तालाब के पास बच्चों के खेलते देखा था। इसके बाद बालकों के तालाब में डूबने की (cg crime news) आशंका में उनकी तलाश शुरू हुई। गोताखोरों की मदद से दोपहर करीब डेढ़ बजे तालाब में दोनों बालकों का शव मिला। उसे निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
यह भी पढ़ें

बच्चों में स्वच्छता की आदतें विकसित करना अधीक्षकों का काम: गुप्ता

खेलते-खेलते पहुंच गए थे तालाब

Raipur crime news: आशंका जताई जा रही है कि बालक खेलते-खेलते तालाब में डूब गए थे। तालाब में सर्चिंग के दौरान जैसे ही एक बालक का शव मिला, उसके जिंदा होने की उम्मीद में उसे लेकर उरला टीआई बृजेश कुशवाहा एंबुलेंस की ओर दौड़े। उसे तत्काल अस्पताल भेजा गया। इस बीच दूसरे बालक का शव भी मिल गया। उसे भी अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों बालकों के शव देखकर उनके मां-बाप कुछ देर के लिए बेसुध हो गए थे। उरला पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्रारंभिक जांच में खेलते-खेलते दोनों बालकों के तालाब में डूबने की आशंका है। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है। बालकों के लापता होने की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तालाब में सर्चिंग शुरू करवा दी गई थी।
-बृजेश कुशवाहा, टीआई, उरला, रायपुर

यह भी पढ़ें

आईएएस-आईपीएस से अच्छे संबंध बनाकर बढ़ाया सट्टे का गोरखधंधा

Hindi News / Raipur / घर से 50 मीटर दूर तालाब में डूब गए सगे भाई, लाश देखकर मां-बाप बेसुध

ट्रेंडिंग वीडियो