scriptRBI News: 10 लाख रुपए जीतने का मौका.. आज ही करें ये छोटा-सा काम, आरबीआई का बड़ा ऐलान | RBI News: You can win ₹10 lakh in Reserve Bank's online quiz | Patrika News
रायपुर

RBI News: 10 लाख रुपए जीतने का मौका.. आज ही करें ये छोटा-सा काम, आरबीआई का बड़ा ऐलान

RBI News: भारतीय रिजर्व बैंक स्थापना वर्ष मना रहा है। इस मौके पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है। जिसमें आप भाग लेकर 10 लाख रुपए तक का इनाम जीत सकते है..

रायपुरSep 17, 2024 / 04:59 pm

चंदू निर्मलकर

rbi quiz competition 2024, RBI News
RBI Quiz Competition 2024: राजधानी के देवेंद्र नगर स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज में आरबीआई क्विज की जानकारी दी गई। प्राचार्य वीके गोयल ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक ने अपनी स्थापना के 90वें वर्ष पर अंडर ग्रेजुएट छात्रों के लिए 15 मिनट की प्रश्नोत्तरी प्रतिस्पर्धा रखी है। ( RBI News) यह प्रतियोगिता 19 से 21 सितंबर तक आयोजित होगी।

RBI News: आज ही करें ये काम

RBI News: इसमें भाग लेने के लिए 17 सितंबर तक https//www.rbi90quiz.in/ आवेदन कर सकते हैं। यहां क्विज से जुड़ी जानकारी और टुटोरियल्स भी अपलोड किए गए हैं। नोडल अधिकारी पंकज मेहता ने कहा कि एक ही कॉलेज से दो सदस्यीय टीम पंजीकरण कराएगी। ( RBI Quiz Competition 2024 ) ऑनलाइन क्विज सुबह 9 से रात 9 बजे के बीच आयोजित होगी। यह एक टाइम बाउंड क्विज है जिसमें अलग-अलग डिफिकल्टी लेवल के एमसीक्यू हैं और हर सवाल का जवाब देने के लिए 25 सेकंड दिए जाएंगे है।
RBI Quiz Competition 2024
यह भी पढ़ें

CG News: छत्तीसगढ़ में बैंकों के लिए ऋणमान तय, गाय-भैंस से ज्यादा मछली पालन के लिए मिलेगा पैसा…

तीन स्टेप में क्विज

मेहता ने बताया कि प्रश्नोत्तरी में सामान्य ज्ञान और कुछ आरबीआई प्रश्न रहेंगे। ( RBI Quiz Competition 2024) स्टेट राउंड में फर्स्ट से थर्ड तक की पुरस्कार राशि 2, 1.5 और 1 लाख होगी। इसी तरह जोनल राउंड के विजेताओं को क्रमश: 5 लाख, 4 लाख और 3 लाख रुपए दिए जाएंगे। फाइनल राउंड के विजेता को 10 लाख, दूसरे विजेता को 8 और तीसरे विजेता को 6 लाख रुपए के साथ प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।
पुरस्कार
फर्स्ट: 10 लाख रुपए
सेकंड: 8 लाख रुपए
थर्ड: 6 लाख रुपए

Hindi News / Raipur / RBI News: 10 लाख रुपए जीतने का मौका.. आज ही करें ये छोटा-सा काम, आरबीआई का बड़ा ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो