RBI News: आज ही करें ये काम
RBI News: इसमें भाग लेने के लिए 17 सितंबर तक https//www.rbi90quiz.in/ आवेदन कर सकते हैं। यहां क्विज से जुड़ी जानकारी और टुटोरियल्स भी अपलोड किए गए हैं। नोडल अधिकारी पंकज मेहता ने कहा कि एक ही कॉलेज से दो सदस्यीय टीम पंजीकरण कराएगी। ( RBI Quiz Competition 2024 ) ऑनलाइन क्विज सुबह 9 से रात 9 बजे के बीच आयोजित होगी। यह एक टाइम बाउंड क्विज है जिसमें अलग-अलग डिफिकल्टी लेवल के एमसीक्यू हैं और हर सवाल का जवाब देने के लिए 25 सेकंड दिए जाएंगे है।CG News: छत्तीसगढ़ में बैंकों के लिए ऋणमान तय, गाय-भैंस से ज्यादा मछली पालन के लिए मिलेगा पैसा…
तीन स्टेप में क्विज
मेहता ने बताया कि प्रश्नोत्तरी में सामान्य ज्ञान और कुछ आरबीआई प्रश्न रहेंगे। ( RBI Quiz Competition 2024) स्टेट राउंड में फर्स्ट से थर्ड तक की पुरस्कार राशि 2, 1.5 और 1 लाख होगी। इसी तरह जोनल राउंड के विजेताओं को क्रमश: 5 लाख, 4 लाख और 3 लाख रुपए दिए जाएंगे। फाइनल राउंड के विजेता को 10 लाख, दूसरे विजेता को 8 और तीसरे विजेता को 6 लाख रुपए के साथ प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।फर्स्ट: 10 लाख रुपए
सेकंड: 8 लाख रुपए
थर्ड: 6 लाख रुपए