रायपुर

Ration Card Update: राशनकार्ड धारी के लिए जरूरी खबर, इस तारीख तक करा लें ई-केवायसी और नवीनीकरण नहीं तो…

Ration Card Update: खाद्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राशनकार्ड नवीनीकरण करने के लिए ई-केवायसी कराना अनिवार्य है। वर्तमान में प्रदेश में लगभग 77 लाख राशनकार्ड हितग्राही है।

रायपुरJun 23, 2024 / 08:53 am

Khyati Parihar

Ration Card Update: राशनकार्ड के नवीनीकरण एवं राशनकार्डधारियों की ई-केवायसी का काम जारी है। प्रदेश के सभी श्रेणी के राशनकार्ड अन्त्योदय, प्राथमिकता, एकल निराश्रित, निशक्तजन और एपीएल योजना के राशनकार्डधारियों की ई-केवायसी एवं राशनकार्डों के नवीनीकरण 30 जून 2024 तक अनिवार्य रूप से कराने के लिए कहा गया है। हितग्राही द्वारा खाद्य विभाग की वेबसाइट http://khadya.cg.nic.in से डाउनलोड करके नवीनीकरण का कार्य किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें

Ration Card: नवीनीकरण के बाद कई लोगों के नहीं बने राशन कार्ड, आधी-अधूरी तैयारियों पर नेता प्रतिपक्ष चौबे ने उठाया सवाल

Ration Card Update: खाद्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राशनकार्ड नवीनीकरण करने के लिए ई-केवायसी कराना अनिवार्य है। वर्तमान में प्रदेश में लगभग 77 लाख राशनकार्ड हितग्राही है। अब तक कुल 70 लाख राशन कार्डधारकों का नवीनीकरण किया जा चुका है।
नवीनीकरण के कार्य में पहले पायदान पर बीजापुर जिला है। कुल हितग्राही 71,368 हितग्राहियों में से 71,145 हितग्राहियों ने, द्वितीय स्थान पर नारायणपुर जिला 36,167 हितग्राहियों में से 35,831 हितग्राहियों ने, इसी प्रकार तृतीय स्थान पर सुकमा जिला 78752 हितग्राहियों में से लगभग 78 हजार हितग्राहियों ने अपना राशन कार्ड नवीनीकरण का कार्य करवा लिया है।

Hindi News / Raipur / Ration Card Update: राशनकार्ड धारी के लिए जरूरी खबर, इस तारीख तक करा लें ई-केवायसी और नवीनीकरण नहीं तो…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.