यह भी पढ़ें: Fraud with girl: सोशल मीडिया पर युवती से की दोस्ती, फिर शादी झांसा देकर की 4.94 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार सोम की अदालत में प्रकरण की सुनवाई के दौरान कुल 10 गवाहों के बयान करवाए गए। विशेष लोक अभियोजक विमला तांडी ने बताया कि आजाद चौक थाना क्षेत्र में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी के साथ मनोज यादव (27साल) हांडीपारा निवासी ने विवाह करने का झांसा देकर दुष्कर्म किया।
परिजनों ने इसकी शिकायत आजाद चौक थाना में कराई। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद मनोज को गिरतार कर मामले की जांच के बाद अदालत में चालान पेश किया। इस दौरान अदालत को बताया कि किशोरी गर्भवती हो गई थी। उसके द्वारा एक बच्चे को जन्म दिया गया है। अतिरिक्त सत्र न्यायधीश ने मामले की गंभीरता, पुलिस की केस डायरी और गवाहों के बयान के आधार पर आरोपी को दंडित किया।