ज्यादा यात्री होने पर लॉटरी से चयन Guideline For Ramlala Darshan Yojana : जारी निर्देश के मुताबिक प्रत्येक स्थान की यात्रा के लिए प्राप्त आवेदनों में से उपलब्ध कोटे के अनुसार यात्रियों का चयन किया जाएगा। यदि निर्धारित कोटे से अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त होते हैं, तो लॉटरी द्वारा यात्रियों का चयन किया जाएगा। (train for ayodhya) कोटे के 25 प्रतिशत अतिरिक्त व्यक्तियों की प्रतीक्षा सूची भी बनाई जाएगी। चयनित यात्री के यात्रा पर न जाने की स्थिति में प्रतीक्षा सूची में सम्मिलित व्यक्ति को यात्रा पर भेजा जा सकेगा।
यह भी पढ़ें
Weather Update : गर्मी से पहले धुआंधार बारिश मचाएगी तबाही,पश्चिम विक्षोभ का अगले 24 घंटे में दिखेगा असर, Alert जारी
पति-पत्नी साथ जा सकेंगे Ayodhya Special Astha Train : यदि आवेदक पति-पत्नी में से किसी का नाम चुना जाता है तो उसका जीवन साथी भी यात्रा पर साथ जा सकेगा। आवेदन करते समय ही आवेदक को यह बताना होगा कि उसका जीवन साथी भी उसके साथ यात्रा करने का इच्छुक है, (guideline for ramlala darshan yojana) ऐसी स्थिति में उक्त जीवन साथी का आवेदन भी आवेदक के आवेदन के साथ ही संलग्न करना होगा।
यह भी पढ़ें
300 युवतियों को ब्लैकमेल कर मांगा अश्लील Photos और Videos, वाट्सऐप वीडियो कॉल में बिना कपड़ों के क्लीप बनाकर कर रहे Viral
दूसरे को नहीं भेज सकेंगे यात्रा में Ayodhya Ram Mandir : चयनित यात्रियों एवं प्रतीक्षा सूची को प्रसारित किया जाएगा। (ramlalla darshan train) केवल वह व्यक्ति ही जिसका चयन किया गया है, वही यात्रा पर जा सकेगा, वह अपने साथ अन्य किसी अनाधिकृत व्यक्ति को नहीं ले जा सकेगा। चयन के बाद वह व्यक्ति यात्रा पर न जाने की स्थिति में किसी दूसरे व्यक्ति को नहीं भेज सकेगा।