scriptरामकृष्ण में दुर्घटना और आपातकालीन सेवा शुरु | ramkrishan hospital started emergency accident facility in Raipur | Patrika News
रायपुर

रामकृष्ण में दुर्घटना और आपातकालीन सेवा शुरु

राजधानी में रामकृष्ण केयर अस्पताल में अत्याधुनिक आपातकालीन चिकित्सा सेवा की शुरुआत

रायपुरOct 05, 2018 / 08:27 pm

चंदू निर्मलकर

ramkrishan hospital in raipur

रामकृष्ण में दुर्घटना और आपातकालीन सेवा शुरु

रायपुर. राजधानी में रामकृष्ण केयर अस्पताल में अत्याधुनिक आपातकालीन चिकित्सा सेवा की शुरुआत हो गई। इसका उद्घाटन 5 अक्टूबर को किया। यह सेवा 24 घंटे उपलब्ध करायी जाएगी, जिसके तहत एक विशेष केन्द्रीय वार्ड बनाया गया है, जहां विशेष रूप से प्रशिक्षित चिकित्सक, नर्स, ओ. टी. सहायक, पैरा मेडिकल स्टाफ और वार्ड अटेंडेंट कार्यरत रहेंगे.

आपातकालीन स्थिति में अस्पताल में आए रोगियों को सर्वप्रथम इस वार्ड में तैनात चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक चिकित्सा किये जाने के साथ ही संबंधित विभागों में आवश्यकतानुसार भर्ती किया जाएगा।

अस्पताल प्रबंधनवेंटिलेटर सपोर्ट एंबुलेंस की भी सेवा शुरु की है। यह सुविधा राज्य में पहली बार शुरु की जा रही है। इस सेवा के शुरू होने से त्वरित इलाज हो सकेगा एवं मरीजों को एकीकृत व्यवस्था का लाभ मिलेगा। खासकर हार्ट अटैक, मस्तिष्क स्ट्रोक, दुर्घटना और आघात, ऑर्थोपेडिक्स, गैस्टों एंटेरोलॉजी, कार्डियो वैस्कुलर आपात स्थिति में शीघ्र चिकित्सा सुविधाओं का लाभ मिलेगा। इ

स अवसर पर डॉ. अब्बास नकवी, विभागाध्यक्ष मेडिसीन विभाग, डॉ. संदीप दवे लेपरोस्कोपिक सर्जन, डॉ. तनुश्री सिद्धार्थ, फेको, डॉ. सुजोय, विभागाध्यक्ष आपातकालीन चिकित्सा विभाग, डॉ. प्रनय जैन, कॉडियोलाजीस्ट, डॉ. एस.एन. मंढरिया, न्यूरो सर्जन सहित चिकित्सकगण उपस्थित थे।

Hindi News / Raipur / रामकृष्ण में दुर्घटना और आपातकालीन सेवा शुरु

ट्रेंडिंग वीडियो