scriptजिसने छत्तीसगढ़ को लूटा है.. वो अब नहीं बच पाएगा, सट्टा किंग रवि की गिफ्तारी के बाद रमन सिंह का ट्वीट | Raman Singh tweet regarding arrest of betting king Ravi Uppal | Patrika News
रायपुर

जिसने छत्तीसगढ़ को लूटा है.. वो अब नहीं बच पाएगा, सट्टा किंग रवि की गिफ्तारी के बाद रमन सिंह का ट्वीट

Mahadav Satta case : सटटा किंग रवि उप्पल की गिरफ्तारी के बाद रमन सिंह ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेसी कुशासन के अंत के साथ ही अब अपराधियों के अंत की दिशा में छत्तीसगढ़ बढ़ चला है

रायपुरDec 13, 2023 / 01:22 pm

चंदू निर्मलकर

raman_singh_action.jpg
Mahadav Satta king Ravi Uppal arrest : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने सट्टेबाजी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं। सटटा किंग रवि उप्पल की गिरफ्तारी के बाद रमन सिंह ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेसी कुशासन के अंत के साथ ही अब अपराधियों के अंत की दिशा में छत्तीसगढ़ बढ़ चला है। सट्टेबाजों का संरक्षण तब तक ही था जब तक कांग्रेस की सरकार थी।
यह भी पढ़ें

Oath Taking Ceremony in Chhattisgarh: CM साय ने किया शपथ ग्रहण से पहले पत्नी के साथ नवग्रह पूजन…



हमारे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने महादेव सट्टा एप का पौधा रोपा और ईडी की कार्रवाई के बीच छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार संरक्षण की दीवार बनकर खड़ी रही। उस कांग्रेसी कुशासन की दीवार गिरते ही छत्तीसगढ़ में भाजपा की नई सरकार के शपथ ग्रहण से पहले ही महादेव सट्टा एप में हो रही गिरफ्तारी इस बात का प्रमाण है कि भाजपा के सुशासन में किसी भी तरह के अवैध कार्य करने वाला कोई नहीं बच पायेगा। अपराधी चाहे भिलाई में हो या सात समंदर पार दुबई में जिसनें भी छत्तीसगढ़ को लूटा है उसे हथकड़ी में जकड़ कर क़ानून के सामने पेश होना होगा।

Hindi News / Raipur / जिसने छत्तीसगढ़ को लूटा है.. वो अब नहीं बच पाएगा, सट्टा किंग रवि की गिफ्तारी के बाद रमन सिंह का ट्वीट

ट्रेंडिंग वीडियो