राम वन गमन पथ विकास के लिए विभागीय समिति बनाकर विविध स्थलों का किया गया चिन्हांकन
– सूरजपुर जिले में राम वन गमन पथ के समग्र विकास के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाएगा : कलेक्टर दीपक सोनी
राम वन गमन पथ विकास के लिए विभागीय समिति बनाकर विविध स्थलों का किया गया चिन्हांकन
raipur/सूरजपुर. सरगुजा अंचल का सूरजपुर जिला प्राचीन काल से ही ऋषियों की तपस्थली रही है, जिले की प्राचीन परंपरा, प्राचीन यशोगाथा एवं लोक मान्यताओं के आधार पर सूरजपुर जिले में ऐसे कई स्थल है जो अपनी पुरातन धार्मिक एव सांस्कृतिक परम्पराओं की गाथा गा रहे है, छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वपूर्ण योजना श्री राम वन गमन पथ के चिन्हांकन के लिए सभी जिलों को निर्देश दिया गया है कि जिले में विभागीय समिति बनाकर विधिवत एक रुट चार्ट अनुरूप स्थलों का निरीक्षण कर परियोजना प्रस्ताव तैयार किया जाए।
संबंधित समिति के द्वारा संबंधित स्थलों का अवलोकन कर प्रथम चरण में मैंपिंग का कार्य किया गया है, जिसमे राम वन गमन पथ से संबंधित प्राचीन मान्यता के अनुसार विविध स्थलों का चिन्हांकन किया गया है।
साथ ही पथ में पडऩे वाले पर्यटन केंद्रों को भी विकसित करने एव परियोजना प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। प्रथम चरण में स्थल चिन्हांकन करने के उपरांत समिति सदस्यों की बैठक कलेक्टर दीपक सोनी ने लेते हुए भगवान राम के सूरजपुर जिले में वनवास काल के दौरान कहां कहां आए थे एवं प्राचीन मान्यता के सम्बंध में समिति सदस्यों के द्वारा प्राप्त की गई जानकारी से अवगत कराया गया।
रुट चार्ट की भी जानकारी दी गई जिसपर कलेक्टर ने पर्यटन पथ को जोडऩे वाली सडक़ों की अद्यतन स्थिति, निर्माण, रिपेरिंग, पेयजल व्यवस्था, बिजली व्यवस्था, सडक़ के दोनों किनारे सघन वृक्षारोपण का कार्य, हाइ मास्ट सोलर लाइट, ड्यूल सोलर पंप, सत्संग भवन एव मंच, आवष्यक्तानुसार पर्यटन आधारित भवनों का निर्माण, रेलिंग की व्यवस्था, शेड निर्माण, सहित आवश्यक बुनियादी सुविधा उपलब्धता के साथ साथ बड़े-बड़े साइनेज का निर्माण भगवान राम वन गमन मार्गो में किये जाने हेतु प्रस्ताव स्थलों के आवश्यकतानुसार बनाने का निर्देश दिया गया।
कोरिया जिला के सीमा रसौकि से रक्सगण्डा सीतालेखनी, लक्ष्मण पाव, बांक, कुदरगढ़, राम लक्ष्मण पखना, पासल भैयाथान, सारासोर, मरहट्टा, सत्तीपारा कर्क रेखा, शिवपुर तुर्रा, बिलद्वार गुफा खडग़वा कला, राष्ट्रपति भवन, विश्रवा ऋषि आश्रम पहाड़ गांव विश्रामपुर, राम मंदिर सूरजपुर सहित पर्यटन स्थलों को शासन के मार्गदर्शन में विकसित किया जाएगा।
राम वन गमन पथ जिला समिति की बैठक में जे.आर.भगत वन मंडलाधिकारी सूरजपुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अश्वनी देवांगन, अपर कलेक्टर एस.एन.मोटवानी, एस.के.विश्वकर्मा लोकनिर्माण विभाग, एम.एस.राजपूत कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिक सेवा संभाग सूरजपुर ,कार्यपालन अभियंता प्रधान मंत्री ग्रामीण सडक़ योजना सूरजपुर, एस.डी.एम भैयाथान प्रकाश सिह राजपूत, मो. गौस बेग, मोहन लाल सहित संबंधित परियोजना में लगे अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Hindi News / Raipur / राम वन गमन पथ विकास के लिए विभागीय समिति बनाकर विविध स्थलों का किया गया चिन्हांकन