रायपुर

रेलवे क्रॉसिंग जागरूकता दिवस पर रैली व नुक्कड़ नाटक का आयोजन

Raipur News: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में 10 जून से 16 जून तक संरक्षा विभाग द्वारा रेलवे क्रॉसिंग जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

रायपुरJun 16, 2023 / 10:48 am

Khyati Parihar

रैली व नुक्कड़ नाटक का आयोजन

Chhattisgarh News: रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में 10 जून से 16 जून तक संरक्षा विभाग द्वारा रेलवे क्रॉसिंग जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इसके तहत गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय रेलवे क्रॉसिंग जागरूकता दिवस के अवसर पर डीएमआर संजीव कुमार की अध्यक्षता में मंडल कार्यालय से खमतराई फाटक तक रैली का (cg news) आयोजन किया गया, जिसमें अपर मंडल रेल प्रबंधक आशीष मिश्रा, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी डॉ. डीएन बिस्वाल तथा जेके पात्रा सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी के साथ-साथ रायपुर मंडल के सभी शाखा अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें

रायपुर स्टेशन में ट्रेन से करोड़ों का सोना जब्त, चार तस्कर गिरफ्तार

इस कार्यक्रम में मंडल के कुल 21 अधिकारियों एवं लगभग 215 कर्मचारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के मुख्य द्वार पर डीसीए टीम तथा स्काउट एवं गाइड के द्वारा (Raipur News) नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। रायपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों में ऑडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है एवं महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जा रही है।
यह भी पढ़ें

CG Petrol-Diesel Price Today: आज सस्ता हुआ पेट्रोल डीजल के दाम? फटाफट जानिए आपके शहर में क्या हैं कीमत

Hindi News / Raipur / रेलवे क्रॉसिंग जागरूकता दिवस पर रैली व नुक्कड़ नाटक का आयोजन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.