सीएम ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर आज यहां जारी शुभकामना संदेश में कहा है कि हमारी भारतीय संस्कृति में यह त्यौहार भाई-बहन के पवित्र प्रेम और स्नेह का प्रतीक है। रक्षाबंधन का यह पावन पर्व हमारे पारिवारिक और सामाजिक जीवन में भी परस्पर प्रेम और सदभावना का संदेश लेकर आता है। रमन सिंह ने इस अवसर पर सभी लोगों के लिए और विशेष रूप से प्रदेश की सभी बहनों के लिए सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की है।जवानों की कलाइयों पर सजी राखी तो खिल उठे चेहरे
उधर, धुर नक्सली इलाके में जगंल के बीच कैंप में ड्यूटी पर तैनात आईटीबीपी 44 बटालियन के जवानों की सूनी कलाइयों पर जब रक्षाबंधन से पहले ही राखी सज गई तो उन्हें एक पल के लिए अपनी बहन की कमी महसूस नहीं हुई। लायंस क्लब भिलाई पिनाकल की बहनों ने मोहला स्थित सीओबी (कैंप ऑपरेटिंग बेस) में जाकर इन जवानों को राखी बांधी और यह अहसास कराया कि भले ही वे अपनी सगी बहनों से दूर हो पर उनकी लंबी उम्र की दुआएं मांगने और भी कई बहनें हैं। मोहला सीओबी में हुए इस कार्यक्रम में पिकानल की सदस्यों ने सभी भाइयों को तिलक लगाकर रक्षासूत्र बांधा और उनका मुंह मीठा कराया।