scriptरक्षाबंधन 2018: छत्तीसगढ़ की मंत्री रमशिला साहू ने CM रमन सिंह को इस मुहूर्त में बांधी राखी | Raksha Bandhan: Minister Ramshila Sahu tying Rakhi to CM Raman Singh | Patrika News
रायपुर

रक्षाबंधन 2018: छत्तीसगढ़ की मंत्री रमशिला साहू ने CM रमन सिंह को इस मुहूर्त में बांधी राखी

मुख्यमंत्री रमन सिंह ने रक्षाबंधन पर प्रदेश की जनता को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर छत्तीसगढ़ की मंत्री रमशिला साहू ने मुख्यमंत्री रमन सिंह को राखी बांधी।

रायपुरAug 26, 2018 / 03:21 pm

Ashish Gupta

Raksha Bandhan

छत्तीसगढ़ की मंत्री रमशिला साहू ने मुख्यमंत्री रमन सिंह को इस मुहूर्त में बांधी राखी

रायपुर. मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने रक्षाबंधन पर प्रदेश की जनता को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस मौके पर छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री रमशिला साहू दोपहर करीब 12 बजे मुख्यमंत्री आवास पहुंच गईं और मुख्यमंत्री रमन सिंह को राखी बांधी। रक्षाबंधन के महापर्व पर मंत्री रमशिला साहू ने मुख्यमंत्री रमन सिंह के दीर्घायु और स्वस्थ रहने की कामना की।
Raksha Bandhan 2018
इस अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्थान रायपुर की बहनों ने भी रमन सिंह को राखी बांधी। मुख्यमंत्री को संदेश देते हुए ब्रह्माकुमारी कमला बहन ने कहा – यह राखी परमात्म संरक्षण की रक्षा सूत्र है। इस रक्षा सूत्र को बांधने से समाज व राष्ट्र एक सूत्र में बंधेगा। इस अवसर पर वनवासी कल्याण आश्रम की बच्चियों ने भी मुख्यमंत्री रमन सिंह को राखी बांधी।
Raksha Bandhan 2018

सीएम ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर आज यहां जारी शुभकामना संदेश में कहा है कि हमारी भारतीय संस्कृति में यह त्यौहार भाई-बहन के पवित्र प्रेम और स्नेह का प्रतीक है। रक्षाबंधन का यह पावन पर्व हमारे पारिवारिक और सामाजिक जीवन में भी परस्पर प्रेम और सदभावना का संदेश लेकर आता है। रमन सिंह ने इस अवसर पर सभी लोगों के लिए और विशेष रूप से प्रदेश की सभी बहनों के लिए सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की है।
Raksha Bandhan 2018

जवानों की कलाइयों पर सजी राखी तो खिल उठे चेहरे
उधर, धुर नक्सली इलाके में जगंल के बीच कैंप में ड्यूटी पर तैनात आईटीबीपी 44 बटालियन के जवानों की सूनी कलाइयों पर जब रक्षाबंधन से पहले ही राखी सज गई तो उन्हें एक पल के लिए अपनी बहन की कमी महसूस नहीं हुई। लायंस क्लब भिलाई पिनाकल की बहनों ने मोहला स्थित सीओबी (कैंप ऑपरेटिंग बेस) में जाकर इन जवानों को राखी बांधी और यह अहसास कराया कि भले ही वे अपनी सगी बहनों से दूर हो पर उनकी लंबी उम्र की दुआएं मांगने और भी कई बहनें हैं। मोहला सीओबी में हुए इस कार्यक्रम में पिकानल की सदस्यों ने सभी भाइयों को तिलक लगाकर रक्षासूत्र बांधा और उनका मुंह मीठा कराया।

Hindi News / Raipur / रक्षाबंधन 2018: छत्तीसगढ़ की मंत्री रमशिला साहू ने CM रमन सिंह को इस मुहूर्त में बांधी राखी

ट्रेंडिंग वीडियो