scriptराज्यसभा सांसद रंजीत रंजन का बड़ा बयान: सारे नक्सली खराब नहीं होते, बहुत लोगों का मिस यूज किया जाता है | Rajya Sabha MP Ranjeet Ranjan said all Naxalites are not bad | Patrika News
रायपुर

राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन का बड़ा बयान: सारे नक्सली खराब नहीं होते, बहुत लोगों का मिस यूज किया जाता है

भाजपा की महतारी हुंकार रैली पर सांसद रंजीत रंजन ने आरोप लगाया की हुंकार रैली में 5-5 सौ रुपए देकर लोगों को बुलाया जा रहा है।

रायपुरNov 10, 2022 / 05:24 pm

CG Desk

राजयसभा सांसद रंजीत रंजन

राजयसभा सांसद रंजीत रंजन

छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन आज से बस्तर दौरे पर हैं। जगदलपुर रवाना होने से पहले रायपुर एयरपोर्ट में उन्होंने कहा कि भाजपा मुख्य मुद्दों से भटकाने के लिए छत्तीसगढ़ियावाद, बाहरीवाद, और भारत तोड़ने जैसे काम कर रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़िया संस्कृति को सम्मान दिलाने का काम कर रहे हैं तो भाजपा इस पर सवाल उठा रही है।

5-5 सौ रुपए देकर लोगों को बुला रही भाजपा
भाजपा की महतारी हुंकार रैली पर सांसद रंजीत रंजन ने कहा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पहले गोवा के सिली सोल्स की खबर ले लें..वे महिलाओं की रोजगार और महंगाई पर चर्चा करें। तो हम भी आंदोलन में साथ बैठेंगे। रंजीत रंजन ने आरोप लगाया की हुंकार रैली में 5-5 सौ रुपए देकर लोगों को बुलाया जा रहा है। बता दें कि कल 11 नवंबर को महतारी हुंकार रैली के जरिए बीजेपी बिलासपुर में आंदोलन का मेगा शो करने जा रही है। आंदोलन में प्रदेश भर से 1 लाख महिलाएं शामिल होने वाली हैं। शराबबंदी, महिला अपराध के बढ़ते मामले, स्व सहायता समूह की महिलाओं का कर्जा माफ जैसे मुद्दे को लेकर भाजपा राज्य सरकार के खिलाफ हुंकार भरेगी। बीजेपी के इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी महारैली में शामिल होने जा रही है।

सारे नक्सली खराब नहीं होते, गलत नहीं होते
कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने नक्सलियों पर कहा – सारे नक्सली खराब नहीं होते, गलत नहीं होते। बहुत लोगों का मिस यूज किया जाता है। बहुत लोग उनके नाम से अपनी दुकानें चला रहे होते हैं। इसके बाद उन्होंने कहा कि डर की कोई बात नहीं है। वह भी व्यक्ति हैं, हम भी व्यक्ति हैं। बस्तर में नक्सलवाद शांत हो चुका है। जो लोग भय पैदा कर रहे हैं वह नहीं चाहते कि शांति बहाल हो। हम चाहते हैं कि शांति बहाल रहे। हमे जाकर देखना चाहते हैं कि बस्तर कितना शांत और सुंदर है।

Hindi News / Raipur / राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन का बड़ा बयान: सारे नक्सली खराब नहीं होते, बहुत लोगों का मिस यूज किया जाता है

ट्रेंडिंग वीडियो