scriptराज्यसभा चुनाव: BJP प्रत्याशी देवेंद्र प्रताप सिंह ने विधानसभा में भरा नामांकन, कहा- आदिवासी वर्ग के लिए उठाएंगे आवाज | Rajya Sabha elections: BJP candidate Devendra Pratap Singh filed nomin | Patrika News
रायपुर

राज्यसभा चुनाव: BJP प्रत्याशी देवेंद्र प्रताप सिंह ने विधानसभा में भरा नामांकन, कहा- आदिवासी वर्ग के लिए उठाएंगे आवाज

Rajya Sabha elections: BJP प्रत्याशी देवेंद्र प्रताप सिंह आज नामांकन दाखिल कर दिया। विधानसभा में देवेंद्र प्रताप सिंह ने अपना नामांकन भरा..

रायपुरFeb 14, 2024 / 01:57 pm

चंदू निर्मलकर

rajyasabha_election_news.jpg
Rajya Sabha elections: छत्तीसगढ़ से राज्यसभा से एक सीट के लिए BJP प्रत्याशी देवेंद्र प्रताप सिंह आज नामांकन दाखिल कर दिया। विधानसभा में देवेंद्र प्रताप सिंह ने अपना नामांकन भरा। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें वर्ल्ड के सबसे डायनामिक और डैशिंग लीडर बताया है।
यह भी पढ़ें

राजीव युवा मितान क्लब पर सरकार का बड़ा एक्शन, मंत्री टंकराम ने की भंग करने की घोषणा



आगे कहा कि आज नामांकन दाखिल कर बहुत अच्छा लग रहा है और बड़ी खुशी का वक्त है। उन्होंने कहा, हमारे आदिवासी वर्ग के लिए, सर्व समाज के लिए आवाज उठाएंगे। इसके लिए हमारे पार्टी, केंद्रीय नेतृत्व को और प्रदेश नेतृत्व को सारा श्रेय जाता है।
राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाने पर कहा कि मेरा सौभाग्य है कि दुनिया के सबसे सबसे डायनामिक और डैशिंग लीडर के साथ काम कर रहा हूं, फिलहाल मेरा राजनीति जीवन सार्थक हो गया है। उनके साथ काम करके प्रदेश के विकास के और काम करेंगे।
यह भी पढ़ें

गर्दन के बदले गर्दन चाहिए… साधराम यादव हत्याकांड के विरोध में कवर्धा बंद, परिजनों ने कही ये बड़ी बात..



नामांकन दाखिल के लिए बीजेपी उम्मीदवार प्रताप सिंह के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे। कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचने पर बीजेपी ने देवेंद्र प्रताप सिंह का ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया।

Hindi News / Raipur / राज्यसभा चुनाव: BJP प्रत्याशी देवेंद्र प्रताप सिंह ने विधानसभा में भरा नामांकन, कहा- आदिवासी वर्ग के लिए उठाएंगे आवाज

ट्रेंडिंग वीडियो