रायपुर

राज्यसभा चुनाव की तारीख का ऐलान, छत्तीसगढ़ में 1 सीट पर होगा मतदान, देखें डेट

Rajya Sabha election 2024: जिन 15 राज्यों में चुनाव होंगे उनमें छत्तीसगढ़ भी शामिल हैं। यहां सिर्फ एक सीट पर वोटिंग होगी। वहीं सभी 56 राज्यसभा सीटों पर 27 फरवरी को सुबह 9 बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा। नामांकन की आखिरी तारीख 15 फरवरी है..

रायपुरJan 29, 2024 / 03:37 pm

चंदू निर्मलकर

Rajya Sabha election CG: चुनाव आयोग ने 56 राज्यसभा सीटों पर चुनाव तारीखों का ऐलान कर दिया। जिन 15 राज्यों में चुनाव होंगे उनमें छत्तीसगढ़ भी शामिल हैं। यहां सिर्फ एक सीट पर वोटिंग होगी। बता दें कि सरोज पांडेय का कार्यकाल अप्रैल में पूरा हो रहा है। वहीं सभी 56 राज्यसभा सीटों पर 27 फरवरी को सुबह 9 बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा। नामांकन की आखिरी तारीख 15 फरवरी है। परिणाम 27 फरवरी को आ जाएंगे।
यह भी पढ़ें

महिलाओं को कब से मिलेगा महतारी वंदन योजना का लाभ, इधर भरवा रहे फॉर्म, अधिकारियों को जारी हुआ ये निर्देश

इन राज्यों में होंगे चुनाव

चुनाव आयोग ने बताया कि इन 56 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल अप्रैल 2024 में खत्म होना है। 56 सीटों में से सबसे ज्यादा 10 उत्तर प्रदेश की हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र-बिहार की 6-6 सीटें हैं। जबकि मध्यप्रदेश-पश्चिम बंगाल की 5-5 सीटें हैं। कर्नाटक और गुजरात की 4-4 राज्यसभा सीटों पर भी 27 फरवरी को मतदान होगा। इसके अलावा तेलंगाना-राजस्थान और ओडिशा की 3-3 सीटों पर मतदान होगा। इसके अलावा छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल की 1-1 सीट पर मतदान होगा।
यह भी पढ़ें

Bageshwar Baba Divya Darbar : कवर्धा में लगा बागेश्वर बाबा का महा दिव्य दरबार, प्रेतों की लगी अर्जी… देखें photos



rajy_sabha_election_2.jpg
लोकसभा चुनाव से पहले अहम हैं ये चुनाव

चुनाव आयोग ने राज्यसभा चुनाव का ऐलान ऐसे वक्त पर किया, जब पार्टियां लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हैं। ऐसे में राज्यसभा चुनाव को काफी अहम माना जा रहा है। इन 56 सीटों पर चुनाव के बाद संसद के उच्च सदन की सियासी तस्वीर बदल जाएगी।

Hindi News / Raipur / राज्यसभा चुनाव की तारीख का ऐलान, छत्तीसगढ़ में 1 सीट पर होगा मतदान, देखें डेट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.