खेल विभाग की ओर से गठित जूरी ने निर्धारित अवधि तक मिली दावा-आपत्तियों का निराकरण कर लिया गया है। अब अलंकृत होने वाले खिलाडियों और विभूतियों के नामों की फाइनल सूची 27 अगस्त को जारी कर दी जाएगी। अलंकरण सूची में लगभग 74 खिलाड़ियों और विभूतियों के नाम शामिल है। उल्लेखनीय है कि पुरस्कार के लिए विभाग के पास कुल 536 आवेदन आए थे। वहीं, नकद पुरस्कार के लिए 793 खिलाड़ियों ने आवेदन किए।
यह भी पढ़ें
MBBS Seats: बड़ा झटका! एमबीबीएस की 220 सीटें बढ़ीं…फिर भी इतने स्टूडेंट्स ने कराया कम पंजीयन, जानिए वजह
इतनी होगी पुरस्कार राशि
- – शहीद राजीव पांडे पुरस्कारः 3 लाख रुपए व ट्रॉफी
- – शहीद कौशल यादव अवॉर्डः 1 लाख 50 हजार व ट्रॉफी
- – वीर हनुमान सिंह पुरस्कार : 1 लाख 50 हजार व ट्रॉफी
- – शहीद विनोद चौबे सम्मान व पंकज विक्रम सम्मानः 25-25 हजार रुपए और ट्रॉफी