15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुधरेगी राजधानी की व्यवस्था, बनेंगे 40 नए हाईटेक सिटी बस स्टॉपेज

शहर के मुख्य चौक-चौराहों के अलावा शहर के बाहरी इलाकों की सड़कों पर भी बस स्टॉप बनाए जाएंगे...

2 min read
Google source verification

image

Surya Pratap Goutam

Jun 28, 2016

The district began running city bus

The district began running city bus

रायपुर.
शहर में नए बनने वाले अत्याधुनिक बस स्टॉपों का निर्माण पीपीपी मोड पर किया जाएगा। शहर के मुख्य चौक-चौराहों के अलावा शहर के बाहरी इलाकों की सड़कों पर भी बस स्टॉप बनाए जाएंगे। जिस कंपनी को बस स्टॉप निर्माण का जिम्मा सौंपा जाएगा, वह बस स्टॉप पर विज्ञापन लगाकर ही निर्माण की लागत वसूलेगी।

शहर में सिटी बस योजना के तहत हाईटेक बस स्टॉप बनाने का काम शुरू होगा। अत्याधुनिक बस स्टॉप पर एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी। जिस पर कौन सी बस कितने बजे आएंगी, कितने मिनट लेट है, कहां तक जाएगी आदि की जानकारी यात्रियों को मिलेगी। शहर में करीब 40 प्रमुख जगहों पर अत्याधुनिक बस स्टॉप बनाए जाएंगे। इसके लिए जिला प्रशासन ने नगर निगम को 15 दिन के भीतर अत्याधुनिक बस स्टॉप तैयार करने का आदेश जारी किया है। नगर निगम ने बस स्टॉप के लिए जगहों का चयन कर लिया है। वर्तमान में शहर में 61 सिटी बस स्टॉप हैं।


ये हैं रूट

रूट 1 - रेलवे स्टेशन-पंडरी बस स्टैंड-आजाद चौक- मोवा- विधानसभा

रोड-दौंदेखुर्द

रूट 2 - पंडरी बस स्टैंड-फाफाडीह-खमतराई-भनपुरी-बिरगांव-सरोरा

रूट 3 - मोतीबाग चौक-कालीबाड़ी-बूढ़ापारा-पुरानी बस्ती-महादेव घाट-अमलेश्वर-संतोषीनगर-सेजबहार-दतरेंगा

रूट 4 - रेलवे स्टेशन-तेलघानी नाका-पहाड़ी चौक-गुढि़यारी-गोगांव

रूट 5 - रेलवे स्ूटेशन-रामनगर-कोटा-हीरापुर-नंदनवन-कुम्हारी

रूट 6 - टाटीबंध चौक-रिंग रोड-तेलीबांधा-जोरा अंडरब्रिज

रूट 7 - पंडरी बस स्टैंड-घड़ी चौक-तेलीबांधा-एयरपोर्ट

रूट 8 - एयरपोर्ट-रिंग रोड-टाटीबंध-कुम्हारी-चरोदा-भिलाई-दुर्ग स्टेशन (एसी बस)


पंडरी में नहीं बना हाईटेक ऑपरेटिंग सेंटर

शहरी यातायात सोसायटी को पंडरी में सिटी बसों के संचालन के लिए करीब 300 करोड़ रुपए केंद्र सरकार से मिले थे। लेकिन आज तक पंडरी बस स्टैंड में हाईटेक ऑपरेटिंग सेंटर का निर्माण नहीं हुआ। वहीं पंडरी के बस व सिटी बसों के खड़ी होने के लिए जमीन का मामला भी नहीं सुलझा है। इस कारण से सोसायटी को पंडरी बस स्टैंड पर बसों को खड़ी करने में दिक्कत आ रही है। आमानाका में ही सिटी बसों को खड़े करने के लिए बस स्टैंड बनाया गया है।