रायपुर

रायपुर से जल्द ही अयोध्या, रांची और जयपुर के लिए शुरू होगी फ्लाइट, विमानन कंपनियों ने भेजा प्रस्ताव

Raipur To Ayodhya Flights: स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से जल्दी ही अयोध्या, रांची और जयपुर के लिए फ्लाइट शुरू होगी, जिसके लिए विमानन कंपनियों ने प्रस्ताव भेजा है।

रायपुरSep 30, 2024 / 10:45 am

Laxmi Vishwakarma

Raipur To Ayodhya Flights: स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से जल्दी ही अयोध्या, रांची और जयपुर के लिए फ्लाइट शुरू होगी। इसके मार्च में समर सीजन के नए शेड्यूल में शामिल करने के संकेत मिले हैं। ट्रैवल्स संचालकों की मांग पर विमानन कंपनियों ने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) को प्रस्ताव भेजा है।

Raipur To Ayodhya Flights: बड़ी संख्या में होता है यात्रियों का आवागमन

इसमें बताया जाता है कि भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में रामलला के दर्शन के साथ ही रांची और जयपुर के लिए फ्लाइट चलाने की मांग पिछले काफी समय चल रही है। उक्त तीनों ही शहरों से बड़ी संख्या में यात्रियों का आवागमन होता है।
यह भी पढ़ें

CG Flights: कोलकाता, भुवनेश्वर के लिए यहां से मिलेगी भारत की सबसे सस्ती टिकट, अभी चेक करें..

सीधी और कनेक्टिंग फ्लाइट के कारण यात्रियों को परेशानी

सीधी और कनेक्टिंग फ्लाइट के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसे देखते हुए फ्लाइट शुरू करने के लिए समर सीजन के शेड्यूल में शामिल करने कहा गया है। (Raipur To Ayodhya Flights) अजय ट्रैवल्स के संचालक रमन जादवानी ने बताया कि इस समय अधिकांश यात्री मुंबई और दिल्ली होते हुए अयोध्या जा रहे हैं। रांची और जयपुर के लिए फ्लाइट चलाने के लिए कई बार ट्रैवल्स संचालकों और छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स द्वारा मांग की गई है।

डीजीसीए तैयार कर रहा समर शेड्यूल

Raipur To Ayodhya Flights: बताया जाता है कि समर सीजन के लिए फ्लाइटों का नया शेड्यूल डीजीसीए द्वारा तैयार किया जा रहा है। इसे अंतिम रूप देने के बाद मार्च के दूसरे सप्ताह में जारी किया जाएगा। बता दें कि रायपुर एयरपोर्ट में रोजाना औसतन 43 फ्लाइटों के जरिए विभिन्न शहरों से 7000 यात्रियों का आवागमन होता है। बता दें कि इंडिगो एयरलाइंस की अयोध्या के लिए रायपुर से वाया मुंबई से कनेक्टिंग फ्लाइट चल रही है।

Hindi News / Raipur / रायपुर से जल्द ही अयोध्या, रांची और जयपुर के लिए शुरू होगी फ्लाइट, विमानन कंपनियों ने भेजा प्रस्ताव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.