रायपुर। शहर के एक्सप्रेस-वे से रेलवे स्टेशन गुढि़यारी फेस को जोड़ने वाले मार्ग में अंड़रब्रिज में जलभराव। रायपुर। शहर के देवेन्द्र नगर कृषि उपज मंड़ी के पास सड़क बनी नदी, नाली का पानी आया सड़क पर। रायपुर। शहर के व्हीआईपी स्टेट के करिज्मा अपार्टमेंट वाली सड़क और नाला का पानी एक स्तर में बहता हुआ। रायपुर। शहर के खम्हारडीह से विधानसभा जाने वाली सड़क पर जल भराव,पानी में फंसने से गाड़ी हुई बंद। रायपुर। प्रोफसर कॉलाेनी में बारिश के बाद जलभराव।