रायपुर

मरीजों की बढ़ी परेशानी, प्रदेश के 5 हजार डॉक्टरों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा….इलाज के भटक रहे लोग

Raipur Strike News: मानदेय को लेकर प्रदेश के परमानेंट और बॉन्डेड करीब 5 हजार डॉक्टरों ने सरकार के खिलाफ ताल ठोंक दी है।

रायपुरAug 24, 2023 / 11:59 am

Khyati Parihar

मरीजों को बढ़ी परेशानी

CG Strike News: रायपुर। मानदेय को लेकर प्रदेश के परमानेंट और बॉन्डेड करीब 5 हजार डॉक्टरों ने सरकार के खिलाफ ताल ठोंक दी है। इसके चलते प्रदेशभर के जिला चिकित्सालय, प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों का बुरा हाल है। राजधानी में भी बुधवार (Raipur Strike news) को ऐसा ही आलम देखने को मिला।
पंडरी और कालीबाड़ी स्थित जिला चिकित्सालयों के अलावा सभी प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में मरीज इलाज के लिए भटकते नजर आए। पत्रिका की टीम गुढ़ियारी स्थित हमर अस्पताल पहुंची। यहां ओपीडी में मरीजों को जांच करवाने के लिए काफी (Strike news) लंबा इंतजार करना पड़ा।
यह भी पढ़ें

CG Politics: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने BJP पर बोला हमला, कहा- रमन राज में हुआ आदिवासियों का शोषण

Strike In Raipur: इधर, नर्सों की हड़ताल के चलते जिला चिकित्सालयों में भर्ती मरीजों को रूटीन चेकअप के साथ समय पर दवाई देने में भी काफी परेशानी आई। यूनाइटेड फोरम डॉक्टर एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष डॉ. हीरा सिंह लोधी ने कहा कि 6 साल से हमारा मानदेय नहीं बढ़ाया गया है। हमने साल की शुरुआत में हड़ताल की।
हाल ही में जूनियर डॉक्टरों की मांगों के समर्थन में भी हड़ताल की। सरकार ने जूनियर डॉक्टरों की मांगें तो मान ली, लेकिन हमारी सालों पुरानी मांगों (Strike News) पर ध्यान नहीं दिया। जब तक मांगें पूरी नहीं हो जाती, हमारी हड़ताल जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें

CG Weather Update: मौसम में आया बड़ा बदलाव, छत्तीसगढ़ के इन इलाकों में पड़ेंगी बौछारें…IMD का अलर्ट जारी

Hindi News / Raipur / मरीजों की बढ़ी परेशानी, प्रदेश के 5 हजार डॉक्टरों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा….इलाज के भटक रहे लोग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.