रायपुर । रंगीन चटकदार शर्ट व धूप का चश्मा पहनकर बस्तर में पीएम नरेन्द्र मोदी की अगवानी करने पर जगदलपुर कलक्टर अमित कटारिया को राज्य शासन ने कड़ी फटकार लगाई है। सामान्य प्रशासन विभाग ने कटारिया को भेजे हिदायती पत्र में कहा है कि प्रधानमंत्री की अगवानी के दौरान रस्मी पोशाक नहीं पहनी। यह कृत्य द ऑल इंडिया सर्विसेज रूल 1968-3 (1) का उल्लंघन है। कटारिया को सचेत करते हुए कहा गया है कि इस प्रकार का कोई भी एेसा काम भविष्य में न करें जो सिविल सेवा अधिकारी की गरिमा के अनुरूप न हो। पत्रिका ने सलमान खान स्टाइल में पीएम की अगवानी करने पर कटारिया की तस्वीर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। जिस पर शासन ने संज्ञान लिया। मिलना चाहिए दण्ड प्रशासनिक सेवाओं के विशेषज्ञों के अनुसार इस कृत्य के लिए कलक्टर कटारिया की कम से कम एक वेतनवृद्धि रोकी जानी चाहिए थी। ऐसी अनुशासनहीनता के लिए सिर्फ हिदायत देना ही पर्याप्त नहीं है।