रायपुर

अंडर-19 वर्ग में स्वर्ण जीत राजधानी की युक्ति बनी प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट, सेबर इवेंट में चंचल ने मारी बाजी

Raipur News: 23वीं राज्य शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में फेंसिंग (तलवारबाजी) में रायपुर संभाग का दबदबा रहा।

रायपुरSep 19, 2023 / 11:11 am

Khyati Parihar

अंडर-19 वर्ग में स्वर्ण जीत राजधानी की युक्ति बनी प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट

रायपुर।CG Sports News: 23वीं राज्य शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में फेंसिंग (तलवारबाजी) में रायपुर संभाग का दबदबा रहा। अंडर-19 बालिका फॉयल व्यक्तिगत इवेंट में रायपुर की युक्ति दुबे स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब रही। युक्ति ने फाइनल में दुर्ग की माया को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 15-13 से हराकर स्वर्णिम सफलता हासिल की।
रायपुर की पायल व अंजली कांस्य पदक जीतने में सफल रहीं। स्वर्ण जीतने के साथ युक्ति ने प्लेयर द टूर्नामेंट की ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली। रायपुर संभाग की अंडर-17 बालक-बालिका टीमें ओवरऑल चैैंपियन की ट्रॉफी भी अपने नाम किया। अंडर-17 बालक टीम ने सर्वाधिक 44 और बालिका टीम ने 34 अंक से हासिल किए। बालक व्यक्तिगत फॉयल इवेंट में मयंक साहू ने स्वर्ण जीता। शिवनारायण ने रजत, युवराज ने कांस्य पदक जीता। बालिका वर्ग में लावन्या को फाइनल में भूमिका साहू से हार का सामना करना पडा और उसे रज़त पदक से संतोष करना पड़ा। रायपुर टीम ने प्रशिक्षक प्रवीण कुमार, मोहनीश वर्मा, अमित तिवारी, द्रोण धुर्व, तरुण सेन व अखिलेश दुबे, दामिनी व अनामिका ने नेतृत्व में सफलता हासिल की।
यह भी पढ़ें

Ganesh Chaturthi 2023: आज टोलियां बाजे-गाजे के साथ घर-घर विराजेंगे मंगलमूर्ति, इन शुभ मुहूर्त में करें गणपति की स्थापना और पूजा

बालक अंडर-19 टीम ने जीता कांस्य

बालक वर्ग में रायपुर संभाग की अंडर-19 टीम को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। एपी इवेंट में बालक व बालिका वर्ग में क्रमश: धनंजय बरमाल, छाया और सोनम ने कांस्य पदक जीते।
सेबर इवेंट छाए रायपुर के खिलाड़ी

सेबर इवेंट में बालक-बालिका दोनों वर्गों में शानदार प्रदर्शन करते हुए के स्वर्ण रज़त और कास्य पदक पर जीते। हिमांशु सिंग, मोनेन्द्र साहू, मयंक कोरे ने पदक अपने नाम किए। वहीं, अंडर-19 बालिका वर्ग में रायपुर की चंचल ने बिलासपुर की आंचल को 15-10 से हराकर स्वर्णिम सफलता हासिल की।
यह भी पढ़ें

कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची जारी करने को लेकर सीएम बघेल ने दी बड़ी जानकारी, देखें वीडियो

सेबर अंडर-17 टीमों ने जीते स्वर्ण

सेबर इवेंट में रायपुर की बालक-बालिका दोनों वर्गों की टीमें स्वर्णिम सफलता हासिल करने में सफल रहीं। रज़त व कांस्य पदक भी रायपुर के खिलाडिय़ों ने जीते। बालक वर्ग में मेलवीन व बालिका वर्ग में मेरलिन ने स्वर्ण जीते। मानव मेहता व नीतू यादव रजत पदक अपने नाम किए। नचिकेत व पल्लवी कांस्य पदक जीतने में सफल रहीं।
यह भी पढ़ें

आधी रात को गुटका नहीं देने पर नशेड़ी युवकों को आया गुस्सा, मिलकर बुजुर्ग चौकीदार को जमकर पीटा…CCTV में कैद हुई वारदात

Hindi News / Raipur / अंडर-19 वर्ग में स्वर्ण जीत राजधानी की युक्ति बनी प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट, सेबर इवेंट में चंचल ने मारी बाजी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.