यह भी पढ़ें : कमर छट महोत्सव : आज माताएं निर्जला व्रत रखकर पूजा कर मांगेंगी संतान की लंबी उम्र बिलासपुर रोड में इसलिए कमर्शियल लैंड की डिमांड बिलासपुर की ओर औद्योगिक केंद्र, लॉजिस्टिक, कमर्शियल हब लोहा उद्योग के लिए प्रस्तावित किया गया है। यहां गोदाम, उद्योग, ट्रांसपोर्ट नगर, लॉजिस्टिक पार्क बनाने के लिए भूमि उपयोग प्रस्तावित किया गया है।
टीएनसी से मिली जानकारी के मुताबिक अब राजधानी के महासमुंद, बलौदाबाजार और पुराना व नया धमतरी रोड में नए-नए टाउनशिप के लेआउट एप्रूवल के लिए आवेदन किया गया है। इस इलाके में पहले से ही 40 से ज्यादा प्रोजेक्ट रनिंग कंडीशन में हैं। बलौदाबाजार, महासमुंद, बोरियाकला एजुकेशन हब, कचना प्रीमियम रेसिडेंशियल जोन और धमतरी रोड के क्षेत्र को आवासीय क्षेत्र के रुप में विकसित करने का प्रस्ताव दिया गया। 1782 हेक्टेयर भूमि को आवासीय रूप में विकसित करने का प्लान है।
यह भी पढ़ें : तीज मिलन उत्सव : बेटी बचाओ मंच के तीज मिलन में सोलह शृंगार, मेहंदी की रंगत इन एरिया में जमीन की बड़ी डिमांड बिलासपुर, महासमुंद, बलौदाबाजार और पुराना व नया धमतरी रोड में दुकानें, स्कूल और अस्पताल के लिए भूमि उपयोग प्रस्तावित किया गया है। इसके मुख्य मार्ग से 200 मीटर दोनो ओर मिश्रित लैंड यूज तय किया गया है।
यह भी पढ़ें : पर्यावरण संरक्षण : प्रकृति के अनुरूप हो जीवन शैली, प्लास्टिक का हो न्यूनतम उपयोग मास्टर प्लान आने से पहले ही आउटर इलाकों में जमीन की डिमांड तेजी से बढ़ी है। अब लोग निवेश क्षेत्रों में जमीन तलाश रहे हैं। इससे यह तय है कि मास्टर प्लान में तय लैड यूज के मुताबिक लोग जमीन में निवेश कर रहे हैं।
-मोहन वर्मा, एक्सपर्ट
-मोहन वर्मा, एक्सपर्ट
जमीन की डिमांड ठीक चल रही है। शासन के द्वारा तय लक्ष्य को प्राप्त करने की ओर काम किया जा रहा है। बीते एक माह में रजिस्ट्री की संख्या में इजाफा हुआ है।
-आशुतोष कौशिक, मुख्य पंजीयक, रायपुर
-आशुतोष कौशिक, मुख्य पंजीयक, रायपुर