बहुत हंबल हैं रितिक सर अदिति ने बताया, मैंने पहली बार इतने बड़े स्टार के साथ काम किया है। यह मेरे लिए हमेशा याद रखने वाला पल था। इतने बड़े स्टार होने के बाद भी रितिक सर बहुत हंबल थे। शूट के दौरान मैं थोड़ा नर्वस हुई लेकिन उन्होंने मुझे मोटिवेट किया और कहा कि आप बहुत अच्छा कर रही हैं।
मॉडल से अभिनय तक का सफर फेमिना मिस इंडिया 2023 की टॉप सेवन तक पहुंचने वाली अदिति ने बताया कि मैंने लॉ की पढ़ाई की उसके बाद मॉडलिंग में हाथ आजमाया। मेरा लक्ष्य बॉलीवुड था और मैंने उसे अचीव कर लिया।