script‘फाइटर’ में नजर आई रायपुर की अदिति शर्मा, बोलीं- शूटिंग में नर्वस हुई तो रितिक ने मोटिवेट किया | Raipur's Aditi Sharma seen with Hrithik Roshan in 'Fighter' movie | Patrika News
रायपुर

‘फाइटर’ में नजर आई रायपुर की अदिति शर्मा, बोलीं- शूटिंग में नर्वस हुई तो रितिक ने मोटिवेट किया

Chhattisgarh News: रायपुर में गुरुवार को रितिक-दीपिका स्टारर फाइटर रिलीज हुई। इसमें सिटी की अदिति शर्मा भी रितिक रोशन संग स्क्रीन शेयर करते नजर आईं। उन्होंने एअरफोर्स के कैडेट का रोल किया है। इसमें उनका नाम नेहा जोशी है।

रायपुरJan 27, 2024 / 04:28 pm

चंदू निर्मलकर

ritik_roshan_wa_aditi_sharma.jpg
Raipur News: रायपुर में गुरुवार को रितिक-दीपिका स्टारर फाइटर रिलीज हुई। इसमें सिटी की अदिति शर्मा भी रितिक रोशन संग स्क्रीन शेयर करते नजर आईं। उन्होंने एअरफोर्स के कैडेट का रोल किया है। इसमें उनका नाम नेहा जोशी है। फिल्म के एक सीन में रितिक उन्हें एअरक्रॉफ्ट लैंडिंग करा रहे होते हैं जबकि दूसरे सीन में वे नेहा के साहस की तारीफ कर रहे होते हैं। इस तरह लगभग 4 मिनट तक अदिति पर्दे पर नजर आईं हैं।
बहुत हंबल हैं रितिक सर

अदिति ने बताया, मैंने पहली बार इतने बड़े स्टार के साथ काम किया है। यह मेरे लिए हमेशा याद रखने वाला पल था। इतने बड़े स्टार होने के बाद भी रितिक सर बहुत हंबल थे। शूट के दौरान मैं थोड़ा नर्वस हुई लेकिन उन्होंने मुझे मोटिवेट किया और कहा कि आप बहुत अच्छा कर रही हैं।
मॉडल से अभिनय तक का सफर

फेमिना मिस इंडिया 2023 की टॉप सेवन तक पहुंचने वाली अदिति ने बताया कि मैंने लॉ की पढ़ाई की उसके बाद मॉडलिंग में हाथ आजमाया। मेरा लक्ष्य बॉलीवुड था और मैंने उसे अचीव कर लिया।

Hindi News / Raipur / ‘फाइटर’ में नजर आई रायपुर की अदिति शर्मा, बोलीं- शूटिंग में नर्वस हुई तो रितिक ने मोटिवेट किया

ट्रेंडिंग वीडियो