रेलवे का ऐसा रेल पटरी सुधार की रायपुर स्टेशन से इस समय दो से तीन मालगाड़ियां निकाली जा रही हैं और कई यात्री ट्रेनें रद्द की गई हैं। दोपहर के समय ऐसी तस्वीरें कैमरे में कैद हुई है। जबकि मालगाड़ी बायपास उरकुरा से सरोना होकर है। शनिवार को जिस वक्त मालगाड़ी स्टेशन से चल रही थी, उसी दौरान सैकड़ों यात्री हैरान परेशान थे।
यह भी पढ़ें
CG election 2023: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आज आएंगे छत्तीसगढ़, ‘भरोसे का सम्मेलन’ कार्यक्रम में होंगे शामिल
दोनों तरफ के ब्लॉक से बढ़ी दिक्कतें Train Alert : रायपुर स्टेशन के दोनों तरफ बिलासपुर रेलवे के सक्ती स्टेशन तरफ चौथी और गोंदिया तरफ तीसरी रेल लाइन के ब्लॉक की वजह से मुख्य हावड़ा-मुंबई लाइन की सभी ट्रेनों की चाल बिगड़ी हुई है। रेल अफसरों का कहना है केवल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में ही नहीं, बल्कि दूसरे रेल मंडलों में भी पटरी का काम चल रहा है। इसलिए ट्रेनें समय पर नहीं चल रही है। ऐसा हाल स्टेशन के मेन लाइन ने साथ ही ओड़िशा और कटनी लाइन से आने और जाने वाली ट्रेनों का बना हुआ है। 22 तक ऐसी स्थिति Train Alert : रायपुर, दुर्ग, डोंगरगढ़, इतवारी, कोरबा, गेवरारोड, झारसुगुड़ा जैसी स्टेशनों के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेनें 10 अगस्त से कैंसिलेशन में हैं। ऐसी स्थिति 22 तक बने रहना रेलवे ने घोषित किया है। इस दौरान पहले से एक्सप्रेस के ठसाठस जनरल कोचों में यात्रियों को जगह नहीं मिलता है।
स्लीपर कोच में बैठ जाएं तो दो से तीन गुना जुर्माना भरना पड़ता है। क्योंकि रेलवे में एम्बुश चेकिंग शुरू की गई है। किसी भी स्टेशन में थोक में टीटीई एक साथ चढ़ते हैं और जुर्माना वसूलते हैं।