scriptजनता से मिले सुझाव, अब खींचेंगे स्मार्ट सिटी का खाका | Raipur : Now draw a blueprint of Smart City | Patrika News
रायपुर

जनता से मिले सुझाव, अब खींचेंगे स्मार्ट सिटी का खाका

जनता से मिले सुझावों के आधार पर निगम इन इलाकों को स्मार्ट बनाने की तैयारी में है

रायपुरNov 03, 2015 / 10:31 am

चंदू निर्मलकर

make smart city fight to big challenge

make smart city fight to big challenge

रायपुर. समता कॉलोनी, फाफाडीह और शास्त्री चौक को स्मार्ट सिटी के रूप में डवलप किया जाएगा। जनता से मिले सुझावों के आधार पर निगम इन इलाकों को स्मार्ट बनाने की तैयारी में है।

कंसल्टेंट एजेंसी ने प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार कर लोगों के सुझाव के लिए ऑनलाइन जारी कर दी है। एजेंसी की रिपोर्ट में दो प्रस्ताव तैयार किए गए हैं। इसके आधार पर ही स्मार्ट सिटी का खाका खींचा जाएगा, जिसमें पैन सिटी और एरिया बेस्ड शामिल हैं। पैन सिटी में आठ बिंदुओं को शामिल किया गया है। इसमें लोगों को किसी एक बिंदु पर ही सहमति देनी है। इसी तरह एरिया बेस्ड के लिए एजेंसी ने तीन ऑप्शन तैयार किए हैं। इसमें भी किसी एक ऑप्शन को चुनना है। इसके बाद ही अंतिम रिपोर्ट तैयार कर राज्य शासन के माध्यम से केंद्र सरकार को भेजी जाएगी। प्रारंभिक रिपोर्ट पर ऑनलाइन और ऑफलाइन लिखित में सुझाव 15 नवंबर तक देना होगा।

ऑप्शन : 1
एरिया : 1625 एकड़ अधिकतम
ये वार्ड शामिल: 15,16, 17, 20, 36, 37, 38,39, 56,57,58,59,60,61 और 62।
ये क्षेत्र शामिल: समता कॉलोनी, तेलघानी नाका, स्टेशन चौक, फाफाडीह चौक, जेल रोड, शास्त्री चौक, जयस्तंभ चौक, मालवीय रोड, कोतवाली चौक, कालीबाड़ी, नेहरू नगर चौक, बूढ़ापारा, भाठागांव रोड, महाराजबंध, दंतेश्वरी चौक, बूढ़ातालाब।

ये कार्य किए जाएंगे : अर्बन मोबिलिटी, स्वास्थ्य सुविधाएं, तालाबों का जीर्णोद्धार, रिक्रिएशन स्पेस, स्ट्रीट मार्केट, पीपीपी मॉडल से विकास कार्य आदि।

ऑप्शन: 2

एरिया : 2213 एकड़ अधिकतम
ये वार्ड शामिल: 12, 18, 19,11, 20,35, 24,33, 36,37,38,16,17 और 15
ये क्षेत्र शमिल: पंडी बस स्टैंड, कचहरी चौक, शास्त्री चौक, जयस्तंभ चौक, आमापारा चौक, समता एवं चौबे कॉलोनी, एनआईटी, रामनगर, कोटा गुढि़यारी मेन रोड,गुढि़यारी अंडर पास, फाफाडीह, पंडरी।
ये कार्य किए जाएंगे: अर्बन मोबिलिटी, आटोमोटेड क्राइम कंट्रोल एंड सर्विलेंस, स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार, सिटीजन फे्रंडली कियोस्क ( एटीएम, चार्जिंग स्टेशन, वाई-फाई जोन आदि)।

ऑप्शन : 3
एरिया : 1933 एकड़ अधिकतम
ये वार्ड शामिल – 40,41, 42, 43, 44,47,48,49 और 50
ये क्षेत्र शामिल: संतोषी नगर, कालीबाड़ी, कोतवाली, मालवीय रोड, जयस्तंभ चौक, शास्त्री चौक, पंडरी बस स्टैंड, ईएसी कॉलोनी, राजातालाब का एरिया।

ये कार्य किए जाएंगे: अर्बन मोबिलिटी, हेल्थ सुविधाओं में सुधार, राजस्व जनरेट करने के लिए शासकीय जमीनों पर पीपीपी मोड पर विकास कार्य, सिटी जन फे्रंडली कियोस्क ( एटीएम, चार्जिंग स्टेशन, वाई-फाई जोन आदि)।

प्रस्ताव तैयार
सीवरेज/ सॉलिड वेस्ट डिस्पोजल । टै्रफिक और ट्रांसर्पोटेशन । रिडक्शन ऑफ पॉल्यूशन। इन्वायरमेंट एंड ईकोलॉजी। हेरिटेज एंड आइडेंटिटी। रोजगार के अवसर, व्यापार-व्यवसाय के लिए सुविधाएं। गुड गवर्नेंस। वाटर सप्लाई।

पैन सिटी और एरिया बेस्ड पर शहर को स्मार्ट सिटी बनाया जाएगा। पैन सिटी में आठ बिंदुओं को शामिल किया गया है। इसमें किसी एक बिंदु पर ही लोगों को अपनी राय देनी है।
बीआर अग्रवाल, नोडल अधिकारी, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट, नगर निगम

Hindi News / Raipur / जनता से मिले सुझाव, अब खींचेंगे स्मार्ट सिटी का खाका

ट्रेंडिंग वीडियो