रायपुर

पति गया है बाहर, पत्नी है अस्पताल में एडमिट, इधर चोरों ने घर का ताला तोड़ पार कर दिया ढाई लाख का सामान

Raipur News: रायपुर के सड्डू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सेक्टर 2 में चोरों का धावा, दिनदहाड़े सुने घर का ताला तोड़कर करीब 2 लाख रुपए के सोने के जेवर समेत 45 हजार रुपये नगदी की चोरी.

रायपुरSep 29, 2019 / 09:30 pm

CG Desk

पति गया है बाहर, पत्नी है अस्पताल में एडमिट, इधर चोरों ने घर का ताला तोड़ पार कर दिया ढाई लाख का सामान

रायपुर . Raipur News: राजधानी में रविवार को चोरों ने दिनदहाड़े सुने घर का ताला तोड़कर धावा बोला और करीब 2 लाख रुपए के सोने, जेवर पर हाथ साफ कर दिया साथ ही घर में रखे 45 हजार रुपए नगद भी उड़ा ले गए।चोरी दिन के समय में हुई।

ये 22 खूंखार नक्सली लीडर जो गिरगिट की तरह बदलते हैं हुलिया और बनाते हैं तबाही का प्लान

हनी ट्रैप मामले में रायपुर के कई होटलों और फार्म हॉउसों पर पड़ सकता है SIT का छापा, कई माननीय होंगे बेनकाब

रायपुर के सड्डू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सेक्टर 2 में चोरों का धावा बोल दिनदहाड़े सुने घर का ताला तोड़कर उक्त सभी सामान चोरी कर ले गए। बताया जा रहा है मकान मालिक गगन मारू अपने कंपनी के काम से भोपाल गए है।घर में और कोई नहीं था जिसका फायदा चोरों ने उठाया है। पत्नी के डिलेवरी होने के कारण वह अस्पताल में भर्ती है। जब पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदारों ने शाम को ताला टूटा देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी।

महिला डॉक्टर ने पहले विवाहित युवक से रचाया प्रेम फिर अश्लील वीडियो दिखाकर करने लगी ब्लैकमेल तभी…

पति गया है बाहर, पत्नी है अस्पताल में एडमिट, इधर चोरों ने घर का ताला तोड़ पार कर दिया ढाई लाख का सामान
पति गया है बाहर, पत्नी है अस्पताल में एडमिट, इधर चोरों ने घर का ताला तोड़ पार कर दिया ढाई लाख का सामान

स्कूल जा रही नाबालिग का रास्ता रोक बाइक पर बैठाकर ले गया युवक, फिर…

घर से मंगलसूत्र, पायल, बिछिया, अंगूठी और सोने, चांदी के जेवर पार कर दिए। यह पूरा मामला विधानसभा थाना इलाके का है जिसमे पुलिस ने अपराध दर्ज कर चोरों की पतासाजी की जा रही है।

Click & Read More Chhattisgarh News.

Hindi News / Raipur / पति गया है बाहर, पत्नी है अस्पताल में एडमिट, इधर चोरों ने घर का ताला तोड़ पार कर दिया ढाई लाख का सामान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.