यह भी पढ़ें
Mahtari Vandan Yojana: CM देंगे तीजा का बड़ा तोहफा, इस दिन ट्रांसफर करेंगे योजना की 7वीं किस्त
Raipur News: आंबेडकर अस्पताल ने 10 सितंबर की सुबह 11.44 बजे एक स्पीड पोस्ट किया था। इसका नंबर ईसी 333187301 आईएन था, जो काउंटर नंबर एक में बुक किया गया था। दरअसल, यह डाक एक व्यक्ति को आरटीआई की सूचना देने के लिए था। 21 दिनों बाद डाक मिलने के कारण अस्पताल प्रबंधन को नुकसान उठाना पड़ा, क्योंकि 171 पेज की जानकारी के लिए व्यक्ति को 342 रुपए जमा करने थे। समय पर डाक नहीं मिलने के कारण आरटीआई की जानकारी फ्री में देनी पड़ी। अस्पताल के सहायक अधीक्षक डॉ. डीके टंडन ने बताया कि डाक विभाग की यह सुस्त चाल सही नहीं है। अगर यह इंटरव्यू से संबंधित डाक होता तो अभ्यथी इसमें शामिल नहीं हो पाता। ऐसी लापरवाही से सरकारी सेवा से लोगों का विश्वास उठ रहा है।