रायपुर

Raipur news : कोई बॉलीवुड थीम पर तो कोई सोलह श्रृंगार कर सेलिब्रेट कर रहे सावन उत्सव,SEE PICS

Raipur news

Aug 08, 2024 / 09:40 pm

Trilochan Das Manikpuri

1/4
रायपुर@अग्रवाल महिला मंडल गीतांजलि नगर मोहल्ला समिति ने सावन तीज का उत्सव बॉलीवुड थीम पर किया । जिसमें फिल्मों के नाम पर गेम रखे गये थे । बॉलीवुड थीम में मोहल्ले की सखिया कोई गंगू बाई के रोल में था तो कोई देवदास की पारो के रोल में था, कोई जीनत तमान बनी ​​थी तो कोई बॉबी के रोल दिखाई दी। फिल्म फेयर अवॉर्ड का सेल्फी जोन बनाया गया ​था।
2/4
गेम में चार टीम बनी थी करीना ,कैटरीना,ऐश्वर्या,आलिया सभी टीम वालो को डायलॉग पहचानकर मूवी का नाम बता कर चेयर में बैठना था। जिन्होनें ज्यादा बार बताया वे विजेता बने।
वही दूसरा गेम में आइटम गर्ल गैंग चैलेंज था,जिसमें एक चीट उठाना था। चिट से शब्द निकलने पर उसमें डांस पूरी टीम के साथ करना था। सभी ने सावन के झूलो का खूब आनंद उठाया मजेदार व्यंजनों का रिमझिम बारिश में लुत्फ उठाया। सावन तीज उत्सव की संयोजिका रीतू अग्रवाल, निखा जैन सह संयोजिका ने सभी को तीज झूले की बधाई दी। मंत्री ज्योति अग्रवाल ने यह जानकारी प्रदान की।
3/4
रायपुर@छत्तीसगढ कायस्थ समाज का सावन उत्सव समाराेह आयोजित हुआ। रायपुरा ​​िस्थत लवकुश होटल में समाज की महिलाएं जुटी थी। कार्यक्रम की शुरुआत चित्रगुप्त की पूजा कर के की गई। इसके पश्चात मुख्य अतिथीयों का स्वागत किया गया।
4/4
उत्सव में रस्साकसी, हाऊजी, रगिंग हाऊजी,बेस्ट ड्रेस, 16 श्रृंगार, सेल्फी क्वीन, पर्ची गेम, सांग, डांस, कुर्सी दौड़, गीतों के बोल पर गेम रखे गये ​थे।

Hindi News / Photo Gallery / Raipur / Raipur news : कोई बॉलीवुड थीम पर तो कोई सोलह श्रृंगार कर सेलिब्रेट कर रहे सावन उत्सव,SEE PICS

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.