साथी अफसरों ने उपचार के लिए आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने कोमा में जाने की बात कही। अफसरों की सूचना पर रवि के परिजन सोमवार को दिल्ली पहुंचे। उपचार के दौरान मंगलवार की सुबह रवि को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। रवि का शव बुधवार की सुबह 5.45 बजे एयर इंडिया की फ्लाइट से रायपुर लाया जा रहा है।
11 महीने पहले हुआ था सिलेक्ट
रवि के परिजन हेमंत सैनी ने पत्रिका से चर्चा के दौरान बताया कि रवि का सिलेक्शन 11 महीने पहले वायु सेना में हुआ था। रवि के पिता अमरनाथ भक्ता जायसवाल निक्को में सुरक्षाकर्मी के पद पर तैनात है और मां गौरी देवी हाउस वाइफ है। रवि घर का इकलौता बेटा था, इसलिए परिजन सेना में नहीं जाने की बात उससे करते थे।
रवि के परिजन हेमंत सैनी ने पत्रिका से चर्चा के दौरान बताया कि रवि का सिलेक्शन 11 महीने पहले वायु सेना में हुआ था। रवि के पिता अमरनाथ भक्ता जायसवाल निक्को में सुरक्षाकर्मी के पद पर तैनात है और मां गौरी देवी हाउस वाइफ है। रवि घर का इकलौता बेटा था, इसलिए परिजन सेना में नहीं जाने की बात उससे करते थे।
रवि एयरफोर्स में सिलेक्ट हो गया तो परिजनों को मना लिया। दिल्ली के चांदी ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग से पहले 6 महीने की ट्रेनिंग में पहलगांम गया हुआ था। Click & Read More Chhattisgarh News.
Read This Also:-
गेट परीक्षा के लिए जल्द करें अप्लाई, 25 सब्जेक्ट में होंगे एग्जाम, जानें अंतिम तारीख और फीस..