रायपुर

6 दिन बाद भी नहीं मिला साढ़े 26 लाख की चपत लगाने वाले आरोपियों का सुराग, अब ये पैंतरा अपनाएगी पुलिस

डीडी नगर उठाईगिरी: कैमरों में दिखे संदिग्धों को नहीं पहचान पाया कैशियर .

रायपुरNov 19, 2019 / 10:44 pm

CG Desk

6 दिन बाद भी नहीं मिला साढ़े 26 लाख की चपत लगाने वाले आरोपियों का सुराग

रायपुर। नंदन इस्पात एंड पॉवर लिमिटेड के कैशियर धीरेंद्र मिश्रा से 26 लाख 50 हजार रुपए की उठाईगिरी करने वाले आरोपियों का 6 दिन बाद भी पुलिस पता नहीं लगा पाई है। शातिर आरोपियों को पकडऩे डीडी नगर पुलिस के अलावा साइबर सेल की तीन टीम काम कर रही है, इसके बाद भी आरोपियों का पता नहीं चल पाया है। अब कंपनी में काम छोड़ चुके पुराने कर्मचारियों से पूछताछ की तैयारी है। केस की जांच में पुलिस पड़ोसी जिलों और दूसरे राज्यों की पुलिस से भी मदद ले रही है।
टेक्नोलॉजी के अलावा मुखबिरों का इस्तेमाल
आरोपियों की तलाश करने के लिए पुलिस महकमे के अधिकारियों ने अलग-अलग टीमों का गठन किया है। एक टीम टेक्नोलॉजी के सहारे आरोपियों की तलाश कर रही है, तो दूसरी टीम मुखबिरों से सुराग लेने की कोशिश कर रही है।
वर्जन
उठाईगिरी करने वाले आरोपियों की तलाश लगातार जारी है। कुछ संदेहियों को हमने चिन्हांकित किया था, लेकिन उनकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। इस्पता कंपनी में नौकरी छोड़ चुके कर्मियों को जल्द पूछताछ के लिए बुलाएंगे।
मंजूलता राठौर, निरीक्षक, डीडी नगर

Click & Read More Chhattisgarh News .

राजधानी के इन इलाकों में अगले 5 दिनों तक रहेगी पानी की समस्या, 19 टंकियों से नहीं मिलेगा पानी

खुद को पति – पत्नी बताकर बुक किया था होटल, सुबह गर्लफ्रेंड को मौत के घाट उतारकर फरार हुआ प्रेमी
छत्तीसगढ़ लव जिहाद मामला में रास्ता हुआ साफ कल इस समय होगी अंजली जैन की रिहाई

बेरोजगारों के लिए खुशखबरी: 300 पदों में निकली हेड कांस्टेबल की भर्ती, इस तारीख तक कर सकते है आवेदन
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में 357 पदों पर निकली बंपर भर्ती 12 वीं पास कर सकतें है आवेदन

कलेक्टर ने सरकारी कार्यालयों में अचानक दी दबिश, नदारद 46 अधिकारी-कर्मचारियों के घर भिजवाया यह तोहफा
पुलिस महानिदेशक ने फोर्स को दिया Shoot At Sight का आर्डर, देखते ही चलेगी गोली

तबादला सूची जारी: पुलिस विभाग में बड़ा फेर बदल, एसआई, एएसआई सहित कई पुलिस कर्मी हुए इधर से उधर

Hindi News / Raipur / 6 दिन बाद भी नहीं मिला साढ़े 26 लाख की चपत लगाने वाले आरोपियों का सुराग, अब ये पैंतरा अपनाएगी पुलिस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.