रायपुर

Raipur News: नए कप्तान लाल उमेंद सिंह ने संभाला पदभार, IPS संतोष सिंह ने दी शुभकामनाएं

Raipur SP Lal Umed Singh: राजधानी रायपुर के नए पुलिस अधीक्षक आईपीएस लाल उमेद सिंह ने तबादला आदेश के 16 घंटे बाद ही रायपुर एसपी दफ्तर पहुंचकर नए एसपी का चार्ज ले लिया है।

रायपुरDec 13, 2024 / 11:47 am

Khyati Parihar

Raipur News: रायपुर के नए पुलिस कप्तान के रूप में डाक्टर लाल उमेंद सिंह ने गुरुवार को ज्वाइनिंग दी। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने उनका स्वागत करते हुए पदभार सौंपा। इस दौरान एसपी कार्यालय और जिले के अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
इस दौरान एसएसपी सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान हुए सोशल पुलिसिंग, महत्वपूर्ण कार्य और घटनाओं की जानकारी दी। रायपुर एसपी के रूप में पदभार संभालने के बाद डॉक्टर उमेंद सिंह ने कहा कि सोशल पुलिसिंग के साथ ही अपराध के पैटर्न के हिसाब से कार्रवाई की जाएगी। एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा। अपराधियों के खिलाफ सती की जाएगी। उल्लेखनीय है कि डॉक्टर उमेंद रायपुर में एएसपी के तौर पर काम कर चुके हैं।

रायपुर से पुराना नाता

एसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह का रायपुर से पुराना नाता है। वे इससे पहले राजधानी में दो बार एडिशनल एसपी के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। पहली बार वे जनवरी 2007 से मार्च 2009 तक रायपुर में पदस्थ रहे। इसके बाद अप्रैल 2010 से सितंबर 2013 तक उन्होंने रायपुर में एडिशनल एसपी के रूप में काम किया।
यह भी पढ़ें

पत्रिका रक्षा कवच अभियान के तहत एसपी रजनेश सिंह ने बच्चों को किया जागरूक, देखें VIDEO

ज्वाइनिंग के बाद अफसरों की मीटिंग

ज्वाइनिंग के बाद एसपी उमेंद सिंह ने पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। जिले के अपराध और अन्य जानकारियां ली। इस दौरान एएसपी लखन पटले, डीआर पोर्ते, क्राइम एएसपी संदीप मित्तल, ग्रामीण एएसपी कीर्तन राठौर, सभी सीएसपी और अन्य अधिकारी उपिस्थत थे।

एसपी उमेंद सिंह ने कही ये बात

पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से चर्चा में एसपी उमेंद सिंह ने क्राइम कंट्रोल को अपनी पहली प्राथमिकता बताया। उन्होंने कहा कि समय के साथ अपराध के तरीकों में भी बदलाव आया है, इसके हिसाब से पुलिसिंग होगी। उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए गुंडागर्दी करने वाले आदतन बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। नशा और चाकूबाजी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने साइबर क्राइम को भी बड़ी चुनौती माना है। साइबर क्राइम को लेकर लोगों को जागरूक होने की अपील की है।

Hindi News / Raipur / Raipur News: नए कप्तान लाल उमेंद सिंह ने संभाला पदभार, IPS संतोष सिंह ने दी शुभकामनाएं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.